Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर के राजेपुर थाना क्षेत्र के मीनापुर गांव में महावीरी झंडा जुलूस पर पथराव मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. मामले में पुलिस ने 29 नामजद और 200 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है, जिसमें झंडा जुलूस मामले में मुखिया पति मोहम्मद इसरार समेत पांच लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है.
पुलिस अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. फिलहाल गांव में स्थिति सामान्य है, पुलिस लगातार कैंप कर रही है. मामले को लेकर एसएसपी सुशील कुमार ने बताया कि वीडियोग्राफी के जरिए सभी आरोपियों की पहचान की जा रही है, अब तक 29 नामजद और 200 अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. फिलहाल शांति समिति की बैठक चल रही है.