पटना। PM Modi: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक बयानबाजी का दौर तेज हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को ‘जीविका बैंक’ के शुभारंभ के मौके पर दिए गए अपने वर्चुअल संबोधन में ‘मां की गाली’ के मुद्दे पर कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) पर जमकर प्रहार किया।
RJD जैसे दल कभी महिलाओं को आगे नहीं बढ़ने देना चाहते। इसलिए जब एक गरीब घर की माताएं-बहनें आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ती हैं, तो वे बहुत बौखला जाते हैं। pic.twitter.com/s8uGnCSofV
— Narendra Modi (@narendramodi) September 2, 2025
पीएम मोदी इस दौरान भावुक भी हो गए और उन्होंने कहा कि विपक्ष ने उनकी मां का अपमान कर देशभर की माताओं और बहनों का अपमान किया है।
PM Modi News: बिहार की संस्कृति और मां का सम्मान
प्रधानमंत्री ने कहा कि बिहार वह धरती है, जहाँ नदियों को भी ‘मैया’ कहा जाता है, और यहाँ की पहचान ही माँ के प्रति श्रद्धा और विश्वास है। उन्होंने कहा कि हाल ही में दरभंगा में महागठबंधन की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के दौरान एक मंच से उन्हें और उनकी मां को गाली दी गई, जो अत्यंत दुखदायी है। पीएम मोदी ने कहा कि उनकी मां का राजनीति से कोई लेना-देना नहीं था, फिर भी उन्हें निशाना बनाया गया।
PM Modi News: ‘नामदारों’ पर साधा निशाना
पीएम मोदी ने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव का नाम लिए बिना उन पर कटाक्ष किया। उन्होंने कहा, “शाही खानदान में पैदा हुए लोग मां की पीड़ा नहीं समझ सकते।” उन्होंने आरोप लगाया कि ‘नामदारों’ को लगता है कि ‘कामदारों’ को गाली देने का अधिकार है। उन्होंने कहा कि विपक्ष के नेताओं ने उन्हें पहले भी ‘नीच’, ‘गंदी नाली का कीड़ा’ और ‘जहर वाला सांप’ कहा है।
PM News News: छठी मैया से मांगी माफी
आगामी छठ पर्व का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि आरजेडी और कांग्रेस जैसे दलों को अपनी इस सोच के लिए बिहार की ‘सत बहिनी’ और ‘छठी मैया’ से माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा कि भारत की धरती ने मां का अपमान कभी बर्दाश्त नहीं किया है, और अब बिहार की जनता इस अपमान की जवाबदेही तय करेगी।