Kaimur News: पंजाब केसरी समूह द्वारा स्वर्गीय श्रीमती स्वदेश चोपड़ा की 10वीं पुण्य तिथि के अवसर पर सोमवार को सीएचसी दुर्गावती में निःशुल्क चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अतिथि के रूप में पहुंचे थानाध्यक्ष गिरीश कुमार, सीओ सदानंद कुमार एवं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अजितेश तिवारी ने स्वर्गीय श्रीमती स्वदेश चोपड़ा की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी.
नि:शुल्क कार्यक्रम में प्रखंड क्षेत्र से बड़ी संख्या में लोग स्वास्थ्य जांच के लिए आये. जहां लोगों ने एक-एक कर अपने शरीर की जांच करायी.
निशुल्क मैडिकल कैंप में उपस्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुर्गावती की प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर संगीता सिन्हा ने कहा कि, “स्व. श्रीमती स्वदेश चोपड़ा जी का परिवार पत्रकारिता और समाज सेवा में जो योगदान दे रहा है, वह प्रेरणादायक है। उनका बलिदान और सेवा सदैव याद रखी जाएगी।
Also Read: Bihar वोटर लिस्ट रिवीजन पर सुप्रीम कोर्ट पहुंची आरजेडी, चुनाव आयोग के फैसले को दी चुनौती