Home झारखंड बिहार राजनीति मनोरंजन क्राइम हेल्थ राशिफल
---Advertisement---

तेज प्रताप यादव ने CM नीतीश को दी बधाई, कहा- ‘उम्मीद है 14 करोड़ जनता के सपने पूरे होंगे; पलायन-बेरोजगारी दूर हो’

On: November 21, 2025 11:35 AM
Follow Us:
तेज प्रताप यादव ने CM नीतीश को दी बधाई, कहा- 'उम्मीद है 14 करोड़ जनता के सपने पूरे होंगे
---Advertisement---

Bihar News: बिहार में नई सरकार के गठन और नीतीश कुमार के 10वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर राजनीतिक गलियारों से प्रतिक्रियाओं का दौर जारी है। इस अवसर पर जनशक्ति जनता दल (JJD) के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेज प्रताप यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बधाई दी है और नई सरकार से राज्य के विकास को लेकर बड़ी उम्मीदें जताई हैं।

add

तेज प्रताप ने सोशल मीडिया पर दी शुभकामनाएं

तेज प्रताप यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट के जरिए अपनी भावनाएं व्यक्त कीं। उन्होंने लिखा:

“नीतीश कुमार जी को 10वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर ढेरों बधाई एवं शुभकामनाएं। साथ ही बिहार सरकार में मंत्रिपरिषद के सदस्य के रूप में शपथ लेने वाले सभी मंत्रियों को भी हार्दिक बधाई।”

उम्मीद है 14 करोड़ जनता के सपने पूरे होंगे

बधाई संदेश के साथ-साथ तेज प्रताप यादव ने बिहार की ज्वलंत समस्याओं की ओर भी नई सरकार का ध्यान आकर्षित किया। उन्होंने 14 करोड़ बिहारवासियों की आकांक्षाओं का जिक्र करते हुए लिखा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि यह सरकार जनता के सपनों को पूरा करेगी।

उन्होंने विशेष रूप से जोर देते हुए कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में:

  • पलायन जैसी गंभीर समस्या को रोकने के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे।

  • बेरोजगारी दूर करने के लिए बेहतर काम किया जाएगा।

विकास की रफ्तार बढ़ने की आशा

JJD प्रमुख ने अपने संदेश के अंत में राज्य की तरक्की की कामना की। उन्होंने कहा कि उन्हें विश्वास है कि नई सरकार बिहार को विकास के पथ पर तेज गति से आगे बढ़ाएगी और जनहित में कार्य करेगी।

यह भी पढ़े: 10वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे नीतीश कुमार

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment