Patna News : पूर्व उपप्रधानमंत्री स्व. जगजीवन राम की जयंती के मौके पर आज यानी शनिवार को आयोजित राजकीय समारोह में सर्कुलर रोड, अणे मार्ग और कौटिल्य मार्ग के चौराहे पर स्थित बिहार के राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने जगजीवन राम की आदमकद प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.
इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, बिहार विधानसभा के अध्यक्ष नंद किशोर यादव, जल संसाधन सह संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण मंत्री जनक राम, विधान पार्षद संजय कुमार सिंह उर्फ गांधीजी सहित अनेक गणमान्य व्यक्तियों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भी स्व. जगजीवन राम जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के कलाकारों द्वारा आरती पूजन, भजन कीर्तन एवं देशभक्ति गीतों के कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये।
Also Read : शाहनवाज हुसैन को वक्फ बिल के समर्थन पर मिल रही धमकी, बोले– डरने वाला नहीं हूं