Home झारखंड बिहार राजनीति मनोरंजन क्राइम हेल्थ राशिफल
---Advertisement---

add

Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर में दिखा तेज रफ्तार का कहर, ले ली मासूम की जान

On: July 18, 2025 7:07 PM
Follow Us:
मुजफ्फरपुर में दिखा तेज रफ्तार का कहर, ले ली मासूम की जान
---Advertisement---

Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर के अहियापुर थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार वाहन ने सड़क पार कर रहे एक मासूम बच्चे को कुचल दिया. बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल बच्चे को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उनकी मौत हो गई. बच्चे की मौत की खबर मिलते ही परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बच्चे के शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया और मुआवजे की मांग पर अड़े रहे.सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले में आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. मृत बच्चे की पहचान संजय कुमार राम के 5 वर्षीय पुत्र गौतम कुमार के रूप में की गई है.

घटना के संबंध में मृतक बच्चे के परिजनों ने बताया कि आज बच्चा गौतम कुमार बाहर खेल रहा था, इसी दौरान एक तेज रफ्तार ऑटो ने बच्चे को टक्कर मार दी. जिसके बाद वह मौके पर ही गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसके बाद हम वे उसे लेकर एक निजी अस्पताल भागे जहां डॉक्टर ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद से परिजन सदमे में हैं. हमें न्याय चाहिए और इसके बाद वे आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर कार्रवाई करने की मांग करने लगे. घटना के बाद से परिजन सदमे में हैं.

घटना के संबंध में अहियापुर थाने के थानेदार रोहन कुमार ने बताया कि बच्चे की मौत सड़क दुर्घटना में हुई है. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक बच्चे के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया. आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Also Read: Bokaro: डीएवी सेक्टर-4 में खेल महोत्सव “डीएवी स्पोर्ट्स-2025” का भव्य शुभारंभ

 

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment