Home झारखंड बिहार राजनीति मनोरंजन क्राइम हेल्थ राशिफल
---Advertisement---

add

Bhagalpur News: भागलपुर में PHPCL परीक्षा के दौरान हंगामा, पुलिस ने किया बल प्रयोग

On: June 23, 2025 12:27 PM
Follow Us:
भागलपुर में PHPCL परीक्षा के दौरान हंगामा, पुलिस ने किया बल प्रयोग
---Advertisement---

Bhagalpur News: भागलपुर के कंपनीबाग स्थित जगलाल हाई स्कूल में PHPCL (बिजली विभाग) की परीक्षा में अव्यवस्था को लेकर सैकड़ों छात्रों ने जमकर हंगामा किया. सर्वर समय पर चालू नहीं हो सका। जिसके कारण कई अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं मिला. वंचित छात्रों का आरोप है कि कुछ अभ्यर्थियों को दोपहर 1.30 बजे के बाद भी प्रवेश मिला, जबकि अन्य को बिना किसी स्पष्ट जानकारी के बाहर कर दिया गया. जैसे ही यह जानकारी बाहर खड़े अभ्यर्थियों को मिली.

उनमें गुस्सा फैल गया, परीक्षा केंद्र के बाहर नारेबाजी शुरू हो गई और पेपर लीक और धांधली के आरोप लगाए जाने लगे. स्थिति बिगड़ती देख स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. भीड़ ने केंद्र का गेट तोड़ने की कोशिश की तो पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया. इस दौरान एक छात्रा बेहोश हो गयी.

वहीं कुछ को मामूली चोटें भी आईं. पुलिस ने छात्रों को पीछे धकेलने के लिए हल्की धक्का-मुक्की और हॉकी बॉल का इस्तेमाल किया. हंगामे की सूचना मिलते ही सदर एसडीएम विकास कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे. वे विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. PHPCL (बिजली विभाग) के अभ्यर्थियों को समझाने-बुझाने और स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया. फिलहाल प्रशासन ने जांच की बात कही है.

Also Read: 22 हाथियों के झुंड की दस्तक से सदर प्रखंड क्षेत्र में दहशत, वन विभाग अलर्ट

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment