Bihar Weather News : बिहार में मार्च महीने में ही गर्मी ने अपना प्रकोप दिखाना शुरू कर दिया था. आज भीषण गर्मी के बीच मौसम ने करवट ली और बूंदाबांदी शुरू हो गई. मौसम में बदलाव के बाद बिहार में मौसम तो सुहावना हो गया है लेकिन दिन में भी माहौल में अंधेरा छा गया है.
बुधवार और गुरुवार को हुई बारिश के बाद राजधानी पटना समेत पूरे बिहार में मौसम ठंडा हो गया है. बारिश के बाद लोगों ने छाते निकाल लिए हैं तो दूसरी ओर आसमान में काले बादल छा गए हैं.बारिश के साथ-साथ तेज हवा भी चल रही है जिससे राजधानी में पारा गिर गया और लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली. इस बीच मौसम विभाग ने राज्य में तेज हवा के साथ बारिश की संभावना जताई है और आंधी-तूफान की भी आशंका जताई है.
Also Read : कोडरमा के पूर्व सांसद और गिरिडीह के वरिष्ठ कांग्रेस नेता की तबीयत बिगड़ी, आईसीयू में भर्ती
मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि अगर जरूरी न हो तो अपने घरों से बाहर न निकलें. बता दें कि बुधवार को राज्य के अलग-अलग हिस्सों में बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से करीब 20 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हालत में अस्पताल में भर्ती हैं.