‘एक हैं तो सेफ हैं’, PM मोदी ने दिया नया नारा, स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर सरदार पटेल को दी श्रद्धांजलि

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) ने आज देश के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल(Sardar Vallabhbhai Patel) की जयंती पर गुजरात में ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ पर पुष्प अपर्ति कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

पीएम मोदी आज सुबह राज्य के नर्मदा जिले में एकता नगर के पास दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा पर पहुंचे और यहां उन्होंने पुष्पांजलि अर्पित कर भारत के लौह पुरुष को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद पीएम मोदी ने एकता दिवस कार्यक्रम में शिरकत की।

पीएम मोदी एकता दिवस कार्यक्रम में कहा- “मैं ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ पर सभी देशवासियों को बहुत बधाई देता हूं। इस बार का राष्ट्रीय एकता दिवस अद्भुत संयोग लेकर आया है। एक तरफ आज हम एकता का उत्सव मना रहे हैं, वहीं दूसरी ओर दीपावली का भी पावन पर्व है। दीपावली दीपों के माध्यम से पूरे देश को जोड़ती है, पूरे देश को प्रकाशमय कर देती है। अब तो दीपावली का पर्व भारत को दुनिया से भी जोड़ रहा है। अनेक देशों में इसे राष्ट्रीय उत्सव की तरह मनाया जा रहा है। मैं सभी को दीपावली की शुभकामनाएं देता हूं।”

उन्होंने आगे कहा कि आज से सरदार पटेल का 150वां जन्मजयंती वर्ष शुरू हो रहा है। आने वाले 2 वर्षों तक देश सरदार पटेल की 150वीं जन्मजयंती का उत्सव मनाएगा। ये भारत के प्रति उनके असाधारण योगदान के प्रति देशवासियों की कार्यांजलि है।

इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों को एक नया नारा देते हुए कहा- “एक हैं तो सेफ हैं”। इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर देश और सेना को बांटने का आरोप लगाया। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत के भीतर और भारत के बाहर भी, बहुत से लोग भारत में अस्थिरता और अराजकता फैलाने की कोशिश कर रहे हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आतंकवाद और अलगाववाद पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने जम्मू कश्मीर के चुनावों का जिक्र किया और कहा कि लोगों ने अलगाववाद-आतंकवाद को नकार दिया है और भारत के संविधान और लोकतंत्र को विजयी बनाया है। इस दौरान प्रधानमंत्री ने चेतावनी देते हुए कहा कि ‘भारत को नुकसान पहुंचाया तो भारत उन्हें नहीं छोड़ेगा’।

बता दें कि सरदार पटेल की जयंती को 31 अक्टूबर को 2014 से ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ के रूप में मनाया जाता है। प्रधानमंत्री बुधवार से गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर हैं, जहां उन्होंने कई विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया है।

यह भी पढे: रहस्यों से भरा एक ऐसा मंदिर, जहाँ जंजीरों में कैद हैं माँ काली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

powered by Advanced iFrame. Get the Pro version on CodeCanyon.