राज्य सरकार ने दी सौगात, बोकारो में खुला साइबर थाना

Bokaro News: बोकारो जिले में रहने वाले लोगों को आज साइबर थाने की सौगात राज्य सरकार ने दी है। साइबर थाने का उद्घाटन बोकारो जोनल के आईजी एस माइकल राज ने फीता काटकर किया। इस दौरान डीआईजी सुरेंद्र झा और बोकारो के एसपी पूज्य प्रकाश समेत तमाम डीएसपी मौजूद रहे। साइबर थाना सेक्टर 4G में खुला है। जहां जिले भर के लोग अब जाकर साइबर अपराध से संबंधित मामला दर्ज करा पाएंगे।


मीडिया से बात करते हुए आईजी एस माइकल राज ने कहा कि साइबर थाना खुलने से लोगों को काफी सहूलियत मिलेगा। साफाइबर फ्रॉड से जुड़े मामले को लेकर पीड़ित जल्द मामला दर्ज कर सकेंगे और मामले का अनुसंधान भी त्वरित गति से होगा। उन्होंने माना कि जिस प्रकार से साइबर अपराध की घटना हो रही है और नए इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स का इस्तेमाल अपराधी कर रहे हैं। पुलिस को इन गैजेट्स से एक्सेस लेने में काफी समय लग जाता है। जिसका पूरा फायदा साइबर अपराधियों को मिलता है। लेकिन पदाधिकारी की ट्रेनिंग हो रही हैं। और हम लोग जल्द से जल्द त्वरित कार्रवाई कर मामले का उद्वेदन भी करेंगे और अपराधियों को भी गिरफ्तार करेंगे।

यह भी पढ़े: PM Sheikh Hasina ने इस्तीफा दिया, अंतरिम सरकार बनेगी

Bihar के ईंट भट्ठा में 13 मजदूरों की मजदूरी हजम कर गए दलाल, कार्य करवा नहीं किया मजदूरी का भुगतान

powered by Advanced iFrame. Get the Pro version on CodeCanyon.