जान लीजिए पूर्व CM Champai Soren और उनके परिवार का आर्थिक हैसियत

Jharkhand News: क्या आपको पता है पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा प्रत्याशी चंपाई सोरेन (Champai Soren) और उनके परिवार के पास कितनी संपत्ति है और उनका आपराधिक इतिहास कैसा रहा है? आज इस रिपोर्ट में हम खंगालेंगे उनकी संपत्ति और आपराधिक इतिहास..

चंपाई सोरेन के पास कुल एक करोड़ 42 लाख 43 हजार 569 रुपये की संपत्ति व नगद बैंक में जमा है। जबकि उनकी पत्नी मानको सोरेन के पास एक करोड़ चार लाख 10 हजार 889 रुपये की सेविंग्स सहित कुल संपत्ति है। चंपाई सोरेन के पास नकद 1 लाख 25 हजार रुपये है। जबकि पत्नी के पास मात्र 65 हजार रुपये हैं।

वहीं बेटे आकाश के पास 75 हजार तो बेटी के पास चार हजार नकद राशि है। आपराधिक मामलों की बात करें तो चंपाई सोरेन के खिलाफ एक ही अपराधिक मामला लंबित है।

यह भी पढ़े:  JMM ने उम्मीदवारों की चौथी सूची की घोषणा, खूंटी के प्रत्याशी में बदलाव; जानें किसे मिला मौका

जानकारी के अनुसार चंपाई सोरेन को चालू वित्तीय वर्ष 2023-24 में कुल 40 लाख 23 हजार रुपये की आमदनी हुई है। जबकि 2018-19 में उन्हें 10 लाख 82 हजार रुपये की आमदनी हुई थी। इस हिसाब से देखें तो इनकी आमदनी हर वर्ष करीब दस लाख रुपये के हिसाब से बढ़ रही है।

पूर्व सीएम चंपाई सोरेन ने चालू वित्तीय वर्ष 2023-24 में कुल 40 लाख 23 हजार 630 रुपये का इनकम टैक्स फाइल किया है। जबकि 2018-19 में उन्होंने 10 लाख 82 हजार 826 रुपये का इनकम टैक्स रिटर्न फाइल किया था।

वहीं उनकी पत्नी मानको सोरेन ने 14 लाख 6 हजार 640 रुपये का इनकम टैक्स फाइल किया था। बेटे आकाश सोरेन की बात करें तो उसने ने 11 लाख 42 हजार 30 रुपये का इनकम टैक्स फाइल किया था।

चंपाई सोरेन के चल-अचल संपत्ति पर गौर करें तो उनके पास कुल 88 लाख 59 हजार 619 रुपये की चल संपत्ति है। वहीं कुल 53 लाख 83 हजार 950 रुपये की अचल संपत्ति है। जबकि पत्नी मानको सोरेन के पास कुल 99 लाख 64 हजार 689 रुपये की चल संपत्ति है और 4 लाख 46 हजार 200 रुपये की अचल संपत्ति है।

चंपाई सोरेन के पास की तीन गाडियां हैं, जिनमें टोयोटा फार्चुनर, एम्बेसडर कार, महिन्द्रा जीप शामिल हैं। जिनकी कुल कीमत 24, लाख 59 हजार 900 रुपये है। वहीं उनकी पत्नी के पास भी तीन गाड़ियां है, जिनमे जिनमें दो हाइवा और एक सेल्टर कार शामिल है। जिनकी कुल कीमत 59 लाख 40,000 हजार रुपये बताई गई है।

बेटे आकाश सोरेन की अगर बात करें तो वो भी तीन गाड़ियों के मालिक है। जिनमें एक बाइक, एक टैंकर और एक पोकलेन है शामिल है और उनकी कीमत 64 लाख 39 हजार 923 रुपये है।

जेवरातों की अगर बात करें तो पूर्व मुख्यमंत्री के पास 3 लाख 60 हजार 650 रुपये की कीमत की 50 ग्राम सोने के जेवरात है। उनकी पत्नी मानको सोरेन 14 लाख 6 हजार 500 रुपये की 195 ग्राम वजन के सोने के जेवरात इस्तेमाल करती है।

पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन अपनी सुरक्षा के लिए तीन हथियार भी रखे हुए हैं। जिनमे एक एनपी बोर पिस्तौल एक लाख 15 हजार की कीमत का, एक एनपी बोर राइफल जिसकी कीमत एक लाख 13 हजार रुपये है और एक डबल बोर गन जो 50 हजार मूल्य का बताया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

powered by Advanced iFrame. Get the Pro version on CodeCanyon.