झारखंड विधानसभा चुनाव से ठीक पहले सीएम हेमंत सोरेन(CM Hemant Soren) ने दो बड़े ऐलान किए हैं। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने वादा किया है कि यदि राज्य में दोबारा उनकी सरकार बनती है तो पीडीएस के तहत मिलने वाले राशन की मात्रा बढ़ाई जाएगी। इसके साथ ही सीएम सोरेन ने पेंशनधारियों को लेकर भी बड़ा वादा किया है।
रविवार को सोशल मीडिया साइट ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए सीएम हेमंत सोरेन ने कहा है- “प्रदेश में दोबारा सरकार बनने पर पीडीएस के तहत मिलने वाले राशन की मात्रा बढ़ा दी जाएगी। सरकार बनने के बाद 5 किलो की जगह 7 किलो राशन दिया जाएगा।”
बता दें कि वर्तमान में सरकार की तरफ से 5 किलो राशन मुफ्त में दिया जाता है। अब जेएमएम ने इसे बढ़ाने का वादा कर दिया है।
इसके साथ ही सीएम हेमंत सोरेन ने एक और बड़ा वादा करते हुए कहा है कि यदि उनकी सरकार वापस आई तो पेंशन की राशि में भी बढ़ोतरी की जाएंगे।
वहीं इस पोस्ट में सीएम हेमंत सोरेन ने BJP पर आरोप लगाते हुए कहा है कि झारखंड में जब भाजपा की सरकार थी, तब 11 लाख लोगों के राशन कार्ड रद्द कर दिए गए थे। उन्होंने कहा कि राशन कार्ड रद्द होने की वजह से झारखंड में कई आदिवासियों और दलितों की भूख से मौत हो गई।
इसके साथ ही सीएम हेमंत सोरेन ने अपनी सरकार की पीठ थपथपाते हुए कहा है कि एक ओर जहां भाजपा के शासनकाल में प्रदेश में आदिवासियों और दलितों की भूख से मौत बहुत सामान्य बात थी, तो वहीं हमारी सरकार में सभी झारखंड वासियों को राशन, पेंशन और अच्छा पोषण मिल रहा है।
इस पोस्ट में उन्होंने आगे कहा है कि ऐसे लोगों को भी पीडीएस में शामिल किया जाएगा जो अभी तक छूटे हुए हैं। इसके अलावा माइंयां सम्मान योजना के तहत महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये देने की बात कही गई है। साथ ही उन्होंने प्रदेश के आंगनवाड़ी केंद्रों में बच्चों को मिड-डे मील में अंडे और फल भी देने की बातें कही हैं।
झारखंड विधानसभा चुनाव- 2024: अमित शाह ने जारी किया ‘Sankalp Patra’, वोटरों से किये ये बड़े वादे…