बगल में यूपी है, वहां जो बहन-बेटियों को हाथ लगाता है उसका राम नाम सत्य हो जाता है- CM योगी

Yogi Adityanath in Jharkhand: झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए 43 सीटों पर 13 नवंबर को मतदान होना है। जिसको लेकर सोमवार यानि कि आज शाम 5 बजे प्रचार का शोर थम जाएगा। ऐसे में सभी पार्टियों ने प्रचार प्रसार में पूरी ताकत झोंक दी है। इसी कड़ी में भाजपा के स्टार प्रचारक सह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने आज झारखंड में चार अलग अलग चुनावी सभाओं को संबोधित किया।

उन्होंने गढ़वा के भावनाथपुर विधानसभा में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा- “झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेतृत्व वाली सरकार में प्राकृतिक संपदा की लूट हो रही है और मजदूर पलायन करने के लिए मजबूर हैं।”

सीएम योगी ने कहा- “हेमंत सोरेन ने यहां मुस्लिमों को गुंडागर्दी की छूट दे रखी है। बगल में उत्तर प्रदेश है। जाकर वहां देख लीजिए। वहां यदि कोई बहन-बेटी की इज्जत पर हाथ रखता है तो उसका राम नाम सत्य हो जाता है।”

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने आज के भाषण में एक बार फिर से दोहराते हुए कहा- “जब भी बंटे हैं निर्ममता से कटे हैं। इसलिए हम सबको एक रहना है। कांग्रेस और जेएमएम के झांसे में नहीं आना है।”

वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पलामू ले हुसैनाबाद में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा- “पिछले पांच वर्षों तक जेएमएम और कांग्रेस ने झारखंड में जिस तरह से शासन किया है, उससे राज्य तबाह हो गया है। यहां ना बेटी सुरक्षित है और न रोटी बची है।”

सीएम योगी ने अपने भाषण में हुसैनाबाद का नाम बदलने की बात करते हुए कहा- “हुसैनाबाद का नाम ‘आम नगर’ होना चाहिए। यदि हमारी सरकार आई तो हम इसका नाम बदल देंगे। लव जिहाद के नाम पर जो खेल बांग्लादेशी घुसपैठिए और रोहंगिया मुसलमान कर रहे हैं, उनके पीछे जेएमएम, कांग्रेस और राजद है। हमारी अस्मिता को समाप्त करने के लिए ये लोग पहचान का संकट उत्पन्न कर रहे हैं। जनजातीय बेटियों के साथ जो धोखा यहाँ हो रहा है, उसका जवाब भाजपा है।”

उन्होंने आगे कहा- “भाजपा का मतलब विकास, सुशासन, सुरक्षा और विरासत का सम्मान है। एक तरफ मोदी जी के नेतृत्व में जनकल्याणकरी योजनाए चलाई जा रही हैं तो वहीं दूसरी तरफ हेमंत सरकार भ्रष्टाचार में डूबी है।”

यह भी पढ़ें: National Education Day 2024: 11 नवंबर को क्यों मनाते हैं राष्ट्रीय शिक्षा दिवस? जानिए

पहले चरण के लिए आज शाम पांच बजे थम जायेगा प्रचार अभियान… मतदान के लिए चुनाव आयोग पूरी तरह से तैयार…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

powered by Advanced iFrame. Get the Pro version on CodeCanyon.