कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) के फिलिस्तीन प्रेम पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी विधानसभा में तंज कसते हुए कहा- “कल कांग्रेस की एक नेत्री संसद में फिलिस्तीन का बैग लेकर घूम रही थी, जबकि हम यूपी के नौजवानों को इजराइल भेज रहे हैं।”
सीएम योगी ने कहा- “अबतक यूपी के लगभग 5600 से अधिक युवा निर्माण कार्य के लिए इजराइल गए हैं। जहां उन्हें रहने और खाने की फ्री व्यवस्था और डेढ़ लाख महीने की तनख्वाह भी मिल रही है। साथ ही सुरक्षा की पूरी गारंटी भी।”
सीएम योगी ने आगे कहा- “पिछले दिनों इजरायल के राजदूत आए थे। उन्होंने कहा कि हम यूपी के और नौजवानों को लेकर जाना चाहेंगे, क्योंकि यहां के नौजवान अच्छा काम कर रहे हैं। यूपी के नौजवानों के स्कील की ताकत को आज दुनिया मान रही है। ये मानकर चलिए कि वो नौजवान अपने परिवार को जो डेढ़ लाख भेजता है वो प्रदेश के लिए विकास में ही योगदान करता है। क्या प्रवासी भारतीयों ने देश के विकास के लिए काम नहीं किया।”
बता दें कि कांग्रेस सांसद Priyanka Gandhi का बैग इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है। दरअसल, संसद के शीतकालीन सत्र में हिस्सा लेने पहुंची Priyanka Gandhi हर दिन एक खास बैग लेकर जा रही है। Priyanka Gandhi अपने बैग के जरिए सत्ता पक्ष और मीडिया दोनों का ध्यान खींचने की कोशिश कर रही है। सोमवार को कांग्रेस नेता ने अपने बैग के जरिए खुले तौर पर फिलिस्तीन के लिए अपना प्रेम दिखाया। जिसपर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में इस मुद्दे को उठाया और कांग्रेस की मानसिकता पर तंज कसा है।