Saharsa News: सहरसा जिले के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत कहरा कुटी इलाके से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। बीते 14 जुलाई को एक युवक की हत्या मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा करते हुए मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान जंगल मुखिया के रूप में हुई थी, जिसका शव कहरा कुटी के समीप झाड़ियों में पड़ा मिला था। मामले के शुरू में पुलिस के पास कोई ठोस सुराग नहीं था, जिससे यह एक ब्लाइंड केस बन गया था। लेकिन गहन जांच-पड़ताल के बाद इस हत्या की परतें खुलनी शुरू हुईं।
जांच में सामने आया कि मृतक की पत्नी का एक युवक कृष्ण कुमार के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा था। मृतक जब इस रिश्ते में बाधा बनने लगा, तो पत्नी ने अपने प्रेमी संग मिलकर हत्या की साजिश रच डाली। दोनों ने मिलकर जंगल मुखिया को मौत के घाट उतार दिया।
Also Read: Saharsa में प्रेम प्रसंग के चलते पति की हत्या, पत्नी और प्रेमी गिरफ्तार
हत्या के बाद मृतक की पत्नी ने स्वयं ही पुलिस में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की थी, ताकि संदेह से बचा जा सके। लेकिन पुलिस की सूझबूझ और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर असली गुनहगारों तक पहुंच बनाई गई।
सदर SDPO आलोक कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस कर इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि अब दोनों मुख्य अभियुक्त—मृतक की पत्नी और उसका प्रेमी—पुलिस हिरासत में हैं और आगे की कानूनी प्रक्रिया जारी है।
यह मामला न केवल पारिवारिक विश्वास के टूटने का उदाहरण है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि कैसे अंधे प्रेम और लालच में इंसान इतना नीचे गिर सकता है कि अपने ही जीवनसाथी की हत्या कर डाले।