Motihari News: जिले के बसवरिया गांव से एक नवविवाहिता की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है, जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। मृतका की शादी महज पिछले महीने जून में ही धूमधाम से हुई थी। शादी के कुछ ही दिनों बाद ही नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत की खबर उसके मायके वालों को मिली।
परिजनों के अनुसार, जब लड़की के पिता अपनी बेटी की ससुराल पहुंचे, तो देखा कि उनकी बेटी का शव बिछावन पर पड़ा हुआ था।
पुलिस को दी गई सूचना
घटना की सूचना मुफस्सिल थाना पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
Also Read: बसवरिया में नवविवाहिता की संदिग्ध मौत, परिजनों ने उठाए ससुराल वालों पर सवाल
परिजनों का बयान
मृतका के पिता ने बताया कि,
“हमने अपनी बेटी की शादी बड़ी धूमधाम से पिछले महीने ही की थी। लेकिन शादी के कुछ दिन बाद ही ससुराल वालों ने बताया कि हमारी बेटी की तबीयत खराब है और वह खाना नहीं खा रही है। जब हम घर पहुंचे तो हमारी बेटी मृत अवस्था में बिछावन पर पड़ी थी। यह मौत संदिग्ध है और इसकी जांच होनी चाहिए।”
परिवार वालों ने इस घटना को लेकर ससुराल पक्ष पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं और संभावित दहेज उत्पीड़न या घरेलू हिंसा की भी आशंका जताई है।