Dhanbad News: शहर के सरायढेला थाना क्षेत्र अंतर्गत स्टील गेट इलाके में मंगलवार रात दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई। घटना के दौरान इलाके में अफरा-तफरी मच गई और स्थानीय लोग सहम गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, स्टील गेट चौक के पास कोयलानगर के युवकों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई, जो देखते ही देखते हिंसक झड़प में बदल गई। विवाद बढ़ने पर एक पक्ष के लोगों ने कार में तोड़फोड़ भी कर दी।
Also Read: Koylanagar में दो गुटों के बीच मारपीट, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला कराया शांत
स्थानीय लोगों ने तुरंत मामले की सूचना सरायढेला थाना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और दोनों पक्षों को शांत कराया। साथ ही, क्षतिग्रस्त वाहन को जब्त कर थाने ले जाया गया है।
फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है और दोनों गुटों की पहचान करने में जुटी हुई है।