अपराधी Santosh Thapa को पुलिस ने भेजा जेल, देश छोड़कर भागने की थी तैयारी

Saraikela News: सरायकेला ज़िले में दर्जनों आपराधिक घटना में संलिप्त कुख्यात अपराधी संतोष थापा (santosh thapa) उर्फ़ संतोष बहादुर को आदित्यपुर पुलिस ने रिमांड पर लेकर पूछताछ के बाद न्यायलय को सौंप दिया है। अपराधी थापा की गिरफ़्तारी इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से दिल्ली पुलिस के द्वारा किया गया जिसके बाद ज़िला पुलिस की टीम के द्वारा उसको आदितायपुर थाना लाया गया।

अपराधी संतोष के गिरफ़्तारी में ज़िला उपयुक्त रवि शंकर शुक्ल, IGIA एयरपोर्ट सीआईएसएफ़, बंगाल पुलिस एवं दिल्ली पुलिस का ख़ास भूमिका रहा। इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुण्यत द्वारा दी गई। प्रेस कॉन्फ़्रेंस कर श्री लुण्यत ने बताया कि ज़िला में अपराध नियंत्रण एवं अपराधियों की गिरफ़्तारी हेतु अलग अलग टीम गठन कर लगातार अभियान चलाया जा रहा है।

इसी क्रम में आदित्यपुर थाना कांड संख्या 104/2020 दिनांक-11.08.2020 धारा -306/34 भादवी एवं 27 आर्म्स एक्ट वांछित कुख्यात अपराधकर्मी संतोष थापा की गिरफ़्तारी इंदिरा गांधी अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डा, दिल्ली से गिरफ़्तार कर ट्रांजिट रिमांड पर लाया गया है। अपराध कर्मी संतोष थापा मुख्य रूप से लोगों को डरा धमका कर कम क़ीमत में ज़मीन लेकर ज़मीन कारोबारियों से साठ गांठ कर उचि क़ीमत पर बेचने का काम करता है। अवैध कार्य का विरोध करने पर गिरफ्तार अपराधकर्मी द्वारा अपने गुर्गों के माध्यम से गंभीर अपराध घटना को अंजाम दिया जाता रहा है। गिरफ़्तार संतोष थापा से ऐपल आईफ़ोन 15 प्लस एवं वन प्लस कंपनी की दो मोबाइल फ़ोन बरामद की गई है।

यह भी पढ़े: राज्यपाल Santosh Gangwar ने रांची में ‘सशक्त सेना समृद्ध भारत प्रदर्शनी’ का किया उद्घाटन

Morabadi मैदान में ‘Defense Expo-2024’ का आयोजन, Indian Army का शौर्य और पराक्रम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

powered by Advanced iFrame. Get the Pro version on CodeCanyon.