Cyclone Fengal: आज पुडुचेरी-तमिलनाडु में दस्तक देगा ‘फेंगल’, बचाव दल अलर्ट

Spread the love

Cyclone Fengal: चक्रवाती तूफान ‘फेंगल’ को लेकर तमिलनाडु (Tamil Nadu) के कई हिस्सों में भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने रेड अलर्ट जारी कर दिया है। IMD के मुताबिक ‘फेंगल’ आज शाम तक तमिलनाडु तट के साथ पुडुचेरी के करीब लैंडफॉल कर सकता है। इसके प्रभाव से तटीय इलाकों में तेज बारिश के साथ-साथ हवा की गति 90 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंच सकती है।

वहीं, तूफान के खतरों को देखते हुए इंडिगो एयरलाइंस ने चेन्नई एयरपोर्ट पर आने-जाने वाली सभी उड़ानों को अस्थायी रूप से स्थगित कर दिया है। इसके साथ ही तमिलनाडु सरकार ने चेन्नई, तिरुवल्लूर, कांचीपुरम और चेंगलपट्टू जिले में स्कूल और कॉलेज बंद रखने के आदेश दिए हैं। पुडुचेरी में मछुआरों के लिए एडवाइजरी जारी की गई है, जिसमें उन्हें समुद्र के पास नहीं जाने की सलाह दी गई है।

फेंगल से प्रभावित क्षेत्रों में कामेश्वरम, विरुंधमावडी, पुडुपल्ली, वेद्राप्पु, वनमादेवी, वल्लापल्लम, कल्लिमेडु, ईरावायल और चेम्बोडी शामिल हैं। आपात स्थिति से निपटने के लिए NDRF और SDRF की टीमें भी तैनात हैं। खतरे को देखते हुए अधिकारियों ने प्रभावित तटीय इलाकों के निवासियों से सतर्क रहने और सुरक्षा सलाह का पालन करने की अपील की है। तमिलनाडु और पुडुचेरी की सरकार ने नागरिकों से अपील की है कि वे घर के अंदर ही रहें।

इसके साथ ही आपात स्थिति में मदद के लिए राजस्व और आपदा प्रबंधन विभाग ने टोल-फ्री नंबर 112 और 1077 जारी किए हैं। लोग व्हाट्सएप नंबर 9488981070 के जरिए भी मदद मांग सकते हैं।

वहीं बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पश्चिम क्षेत्र में बने चक्रवाती तूफान फेंजल का असर आज से झारखंड में भी दिखायी देगा। मौसम विभाग रांची के अनुसार इसके कारण झारखंड के विभिन्न इलाकों में बादल छाये रहेंगे। कुछ जगहों पर तेज हवा भी चल सकती है। मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि तूफान का असर 3 दिसंबर तक रहेगा।

यह भी पढ़े: Bihar NIA Raid: गोपालगंज में एनआईए की कार्रवाई: कंबोडिया कनेक्शन के तहत मानव तस्करी और साइबर ठगी का भंडाफोड़

powered by Advanced iFrame. Get the Pro version on CodeCanyon.