Bihar Board: बिहार बोर्ड ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा (Board Exam) 2025 को लेकर डेटशीट जारी कर दी है। छात्र अब बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर टाइम टेबल डाउनलोड कर सकते हैं। जारी टाइम टेबल के अनुसार मैट्रिक की बोर्ड परीक्षाएं 17 से 25 फरवरी 2025 तक आयोजित की जाएंगी, तो वहीं इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा 2025 का आयोजन 1 फरवरी से 15 फरवरी 2025 तक किया जाएगा।
बोर्ड परीक्षा 2025 का टाइम टेबल बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर के द्वारा जारी की गई। मैट्रिक और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट मार्च/अप्रैल 2025 में घोषित किया जाएगा।
बिहार बोर्ड परीक्षा 2025 का आयोजन दो पालियों में किया जाएगा। पहली पाली में परीक्षा सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक, तो वहीं दूसरी पाली में परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5.15 बजे तक होगा।
वहीं, बोर्ड परीक्षा 2025 में टाॅप करने वाले 10वीं और 12वीं के छात्र को 2 लाख रुपए का इनाम मिलेगा। वहीं राज्य में दूसरे नंबर पर रहने वाले छात्रों को डेढ़ लाख रुपए और तीसरे नंबर पर रहने वाले स्टूडेंट्स को एक लाख रुपए का इनाम राज्य सरकार की ओर से दिया जाएगा। वहीं हाईस्कूल में टॉप 10 में स्थान रहने वाले छात्रों को अगले दो वर्ष के लिए प्रति माह दो हजार रुपए और 12वीं में टॉप-5 छात्रों को 2500 रुपए छात्रवृत्ति के तौर पर अगले दो वर्ष तक दिए जाएंगे।
यह भी पढ़े: Khan Sir को लेकर पुलिस उठा रही ये सवाल, क्या पुलिस एक्शन की तैयारी में?