Dhanbad News: छुट्टी से लौटते ही धनबाद Deputy Commissioner माधवी मिश्रा पूरे फॉर्म में दिखीं। NH पर लगातार लग रहे जाम को उन्होंने काफी गंभीरता से लिया है।
शनिवार को जिला सड़क सुरक्षा समिति की मासिक बैठक में गोविंदपुर और निरसा में लगने वाले जाम को लेकर उपायुक्त (Deputy Commissioner) ने एनएचएआई को सर्विस रोड के अधूरे निर्माण को शीघ्र पूरा करने, सर्विस रोड से अतिक्रमण हटाने, गोविंदपुर थाना के पास सर्विस रोड पर खड़े वाहनों को शीघ्र हटाने तथा सड़क पर साइन बोर्ड लगाने का निर्देश दिया।
वहीं, बैठक पूरी होने के बाद समिति के सदस्यों ने तत्काल सरायढेला से गोविंदपुर तक सड़क का निरीक्षण किया। इस दौरान टीम ने टुंडी से गोविंदपुर सुभाष चौक, बलियापुर से गोविंदपुर सुभाष चौक, गोविंदपुर साहिबगंज रोड के प्रस्थान बिंदु से फकीरडीह तक का निरीक्षण कर समस्या के निराकरण के लिए विचार विमर्श किया।
निरीक्षण के दौरान एडीएम लॉ एंड ऑर्डर पीयूष सिन्हा, अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी दिवाकर सी द्विवेदी, ट्रैफिक डीएसपी अरविंद कुमार, डीएसपी मुख्यालय 1 शंकर कामती, अंचल अधिकारी गोविंदपुर तथा एनएचएआई के पदाधिकारी शामिल थे।
यह भी पढ़े: 10वीं और 12वीं की डेटशीट जारी, टॉपर्स को मिलेगा 2 लाख का इनाम