Jharkhand News : कोयलांचल धनबाद में हो रही लगातार बारिश की वजह से मौसम में ठंडक बढ़ गई है। वहीं दूसरी ओर झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 की वजह से सियासी तपिश बढ़ती जा रही है। बीते शुक्रवार यानि 25 अक्तूबर को धनबाद से राज सिन्हा एवं सिंदरी विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी तारा देवी नामांकन कर चुकी हैं।
वहीं अब 28 अक्तूबर यानि सोमवार को एक साथ तीन दिग्गज प्रत्याशियों का नामांकन होने की बात कही जा रही है। बताया जा रहा है कि झरिया से रागिनी सिंह, बाघमारा से सांसद ढुलु महतो (Dhullu Mahto) के भाई शत्रुघ्न महतो और निरसा से अपर्णा सेनगुप्ता नामांकन पत्र दाखिल करने वालीं हैं।
सूत्रों की माने तो यदि मौसम ने साथ दिया तो सोमवार को इन प्रत्याशियों के नामांकन के दौरान शक्ति प्रदर्शन की तैयारी है। पूरी संभावना है कि भाजपा के कोई बड़े नेता भी इस नामांकन में शामिल होंगे और धनबाद में चुनावी कैंपेन का भी आगाज करेंगे।
ज्ञात हो खराब मौसम के कारण 25 अक्तूबर को राज सिन्हा और तारा देवी के नामांकन में असम के सीएम सह झारखंड विधानसभा चुनाव प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा का दौरा कैंसिल हो गया था।
बता दें कि वर्तमान समय में धनबाद जिले की छह विधानसभा सीटों में से चार पर भाजपा का कब्जा है। लंबे समय से कोयलांचल में भाजपा की मजबूत पैठ रही है। विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर भी भाजपा की कोशिश है कि पार्टी कोयलांचल में बेहतर प्रदर्शन करे।
इन्हे भी पढे- आज RJD का दामन थामेंगे शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा, रहा है आपराधिक इतिहास