DSP Binod Ravani ने ग्रहण किया पदभार, चुनाव पर चर्चा करते हुए अधिकारियों को दिया दिशा-निर्देश

Latehar: बालूमाथ डीएसपी बिनोद रवानी (DSP Binod Ravani) ने अपना पदभार ग्रहन किया। इसके पूर्व उन्होंने सारी कागजी कार्रवाई पूरी कर अपना योगदान दिया। इस मौके पर पुलिस विभाग से जुड़े पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया। पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने कहा कि जिले में शांतिपूर्ण और भयमुक्त वातावरण में विधानसभा चुनाव संपन्न कराना मेरी पहली प्राथमिकता होगी। सभी पुलिस पदाधिकारियों के साथ मिलकर विधि व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त किया जाएगा और क्राइम पर कंट्रोल की जाएगी। बिधान सभा चुनाव में किसी तरह की विधि व्यवस्था में बाधा उत्पन्न ना हो इसके लिए विशेष रूप से कार्य किया जाएगा ताकि विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराया जा सके।

अपराध और नक्सलवाद पर अंकुश लगाना मेरी पहली प्राथमिकता रहेगी

बालूमामा डीएसपी विनोद रवानी (DSP Binod Ravani) ने बताया कि अपराध और नक्सलवाद गतिविधियों को नियंत्रित करने के लिए कड़ाई और कार्रवाई दोनों जरूरी है यह टीम से ही हो सकता है इसमें सभी का सहयोग जरूरी है साथ ही मेरे कार्यक्षेत्र में बालूमाथ हेरहंज बारियातू थाना क्षेत्र शामिल है इन थानों में भी नियंत्रण की जरूरत है इसलिए समय-समय पर थाना प्रभारी के साथ बैठक करना और क्षेत्र के गतिविधियों की जानकारी प्राप्त करना जरूरी है सबसे बड़ी जिम्मेदारी होती के थानेदार के अलावा सिपाही मुंशी पीसीआर वैन गश्ती दल में तैनात पुलिसकर्मियों के साथ समन्वय स्थापित करना ताकि हमें यह पता रहे कि हमारे क्षेत्र में गश्ती दल सिपाही पीसीआर वाहन की पुलिस कब और कहां क्या कर रहे हैं

पुराने अपराधियों को चिन्हित करना

मेरे कार्यक्षेत्र में आने वाले सभी थाना क्षेत्र के सभी थाना प्रभारी को टास्क दिया जाएगा कि जितने भी पुराने अपराधी हैं किन-किन मामलों में जेल जा चुके हैं ऐसे बदमाशों की सूची तैयार करें वर्तमान में इनकी क्या गतिविधियां हैं इसको भी जानकारी रखें कोशिश करें कैसे बदमाशों पर न सिर्फ नजर रखें बल्कि इन्हें थाने पर हाजिरी के लिए भी बुलाएं और असामाजिक व विवादित व्यक्तियों को पुलिस साठगांठ घटना रखें यदि ऐसी सूचना मिलती है तो कार्रवाई सुनिश्चित है साथ ही डीएसपी विनोद रवानी (DSP Binod Ravani) ने कहा की नक्सल गतिविधियों पर अंकुश लगाना और उनकी गतिविधियों को लेकर सूचना समय-समय पर मिलता रहे इसे लेकर सूचना तंत्र को मजबूत हो इसे पर भी विशेष ध्यान रहेगा।

यह भी पढ़े: Jharkhand Chunav: कल्पना सोरेन बनेंगी JMM की स्टार प्रचारक

Jharkhand BJP List: कांके विधानसभा से BJP दे सकती है चौकाने वाला नाम! Jharkhand Assembly Election




powered by Advanced iFrame. Get the Pro version on CodeCanyon.