रांची। पूर्व मुख्यमंत्री और सरायकेला से भाजपा विधायक Champai Soren ने एक्स पर पोस्ट करते हुए बताया कि उनके पुराने वीडियो का इस्तेमाल कर सोशल मीडिया पर एक एजेंडे के तहत झूठी अफवाहें फैलाई जा रही हैं।
चुनाव के दौरान भी रची गई थी साजिश: Champai Soren
उन्होंने कहा कि चुनाव के समय भी इस तरह की साजिश रची गई थी। उन्होंने जनता से अपील की है कि वे इन अफवाहों से बचें।
वायरल वीडियो में चंपाई सोरेन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की तारीफ करते नजर आ रहे हैं। यह वीडियो उस समय का है जब हेमंत सोरेन के जेल जाने के बाद चंपाई सोरेन ने झारखंड के मुख्यमंत्री पद का कार्यभार संभाला था। उस दौरान उन्होंने हेमंत सोरेन को “युवा हृदय सम्राट” कहकर उनके कामों की सराहना की थी, जिसे कई राज्यों ने अपनाया।
यह भी पढ़े: इनामी माओवादी कमांडर Chhotu Kharwar की गोलीमार कर हत्या
गौरतलब है कि चंपाई सोरेन ने 2 फरवरी 2024 से 3 जुलाई 2024 तक झारखंड के मुख्यमंत्री के रूप में सेवा दी। बाद में, 30 अगस्त 2024 को उन्होंने झामुमो का साथ छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया। नवंबर में हुए विधानसभा चुनाव में उन्होंने कोल्हान सीट पर जीत दर्ज की, हालांकि भाजपा बहुमत से दूर रह गई।
Champai Soren ने साफ किया है कि दस महीने पुराने वीडियो का इस्तेमाल करके सोशल मीडिया पर जानबूझकर भ्रम फैलाने की कोशिश की जा रही है।