Lohardaga: लोहरदगा जिले के शहरी क्षेत्र स्थित सदर थाना के नदिया की रहने वाली राष्ट्रीय स्तर की फुटबॉल खिलाड़ी मोनिका बाड़ा की सड़क दुर्घटना में मौत के बाद ग्रामीणों और आदिवासी समाज के लोगो में आक्रोश नजर आ रहा है। सदर थाना पुलिस द्वारा सड़क दुर्घटना में संलिप्त कार चालक पर करवाई नही करने को लेकर आक्रोशित सैकड़ो ग्रामीणों ने शहरी क्षेत्र के नदिया से पैदल मार्च निकालकर पावरगंज चौक को जाम कर प्रदर्शन कर रहे हैं। इस दौरान ग्रामीणों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी कर आरोपियों पर जल्द करवाई करने का मांग किया है।
मृतिका मोनिका बाड़ा ने बहुत कम उम्र में खेल जगत में अपना नाम बनते हुए, अंडर 17 झारखंड स्टेट फुटबॉल प्रतियोगिता समेत सीबीएसई ईस्ट जोन में आयोजित हैंडबॉल प्रतियोगिता में हिस्सा ले चुकी थी। मोनिका बाड़ा राष्ट्रीय स्तर की फुटबॉल खिलाड़ी थी। मोनिका 4 सितंबर ग्राउंड से प्रैक्टिस कर घर जा रही थी इसी दौरान रेलवे स्टेशन के समीप एक तेज रफ्तार कार ने मोनिका को रौंद डाला जिससे मोनिका की मौत हो गई। वही घटना के बाद अब तक सदर थाना पुलिस की ओर से कार चालक के विरुद्ध करवाई नही की गई है। जिससे ग्रामीणों में काफी आक्रोश हैं। करवाई नही होने से नाराज ग्रामीणों ने शहरी क्षेत्र के पावरगंज चौक को जाम कर प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन कर पूरे मामले पर करवाई और मुअवाजे के साथ पीड़ित परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने का मांग कर प्रदर्शन किया है। वही सड़क जाम होने के बाद मौके पर सदर थाना पुलिस और अंचलाधिकारी आशुतोष कुमार उग्र ग्रामीणों को शांत कर सड़क जाम हटाने की प्रयास कर रहे हैं ।
यह भी पढ़े: Prashant Kishor का बड़ा एलान, जन सुराज 2 अक्टूबर को बनेगा राजनीतिक दल
Jharkhand आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा का प्रदर्शन, CM आवास का घेराव करने पहुंचे आंदोलनकारी