जिला मुख्यालय में नहीं है एक भी सरकारी डिग्री कॉलेज, विद्यार्थी उच्च शिक्षा से वंचित

Latehar: लातेहार जिला राज्य के गठन होने के प्रारंभ से ही शैक्षणिक पिछड़ेपन का दंश झेल रहा है। इसे राजनीतिक व प्रशासनिक उदासीनता ही कहा जायेगा कि आजादी के 75 वर्ष से अधिक समय बीत जाने के बाद भी लातेहार जिला मुख्यालय में एक भी सरकारी डिग्री कॉलेज(Government Degree College) नहीं खुल पाया। लातेहार जिला मुख्यालय में सरकारी डिग्री कॉलेज(Government Degree College) की स्थापना की मांग कई वर्षों से लगातार की जाती रही है। हालांकि राज्य स्तर से लातेहार में एक डिग्री कॉलेज एवं एक महिला डिग्री कॉलेज लातेहार में स्थापित करने की स्वीकृति मिलीं भी। इन दोनों कॉलेजों का भवन भी बनकर तैयार भी हो गया।

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने लातेहार के अपने दो दिवसीय यात्रा के दौरान गत फरवरी 2023 को इन दोनों कॉलेज भवनों का उद्घाटन भी कर दिया। इसके बावजूद इतने महीनों में इन दोनों कॉलेजों में सत्र शुरू नहीं हो सका। हालांकि कुछ दिन पूर्व नामांकन की प्रक्रिया शुरु भी हुई थीं, पर मामला दाव पेंच की बीच फ़सा रहा। छात्र संगठन के नेतृत्व में डिग्री कॉलेज चालू करने को लेकर आंदोलन भी किया गया था, परन्तु ना हीं जिला प्रशासन न ही अन्य राजनीतिक दलों के लोगों ने इसे शुरू कराने में दिलचस्पी दिखाई। छात्र संगठन के लोगों ने बताया कि जिला मुख्यालय में डिग्री कॉलेज का चालू नहीं हो पाना लातेहार के लिए दुर्भाग्य की बात है। नतीजतन जिले के छात्र उच्च शिक्षा ग्रहण के लिए दूसरे राज्य और जिलों में जाने को मजबूर है।

क्या कहते हैं लातेहार के छात्र

इस विषय पर लातेहार के छात्रों का कहना है कि आज लातेहार जिला बने हुए कई वर्ष बीत गए लेकिन लातेहार जिला मुख्यालय आज भी शिक्षा के क्षेत्र में पिछड़ा हुआ है कहीं ना कहीं जिले के लिए दुर्भाग्य की बात है आज तक यहां पर छात्रों के भविष्य के लिए मुख्यालय में एक भी सरकारी डिग्री कॉलेज का ना होना बहुत ही चिंता का विषय है छात्रों का कहना है कि चुनाव के वक्त नेता बड़े-बड़े वादे करके सिर्फ वोट लेने का काम करते हैं चुनाव जीत जाने के बाद सिर्फ अपनी झोली भरने का काम करते हैं छात्रों ने शिक्षा मंत्री बैजनाथ धाम पर आरोप लगाते हुए कहा कि शिक्षा मंत्री बैजनाथ राम दो बार शिक्षा मंत्री रह चुके हैं इसके बावजूद भी लातेहार जिला आज भी शिक्षा के क्षेत्र में काफी पिछड़ा हुआ है अगर हम बात करें एक तरफ सरकार शिक्षा को सर्वाधिक प्राथमिकता सूची में शामिल करने की बात करती है. लेकिन दूसरी तरफ लातेहार जिले में एक भी कॉलेज ऐसा नहीं है, जहां विज्ञान विषय में स्नातक की पढ़ाई की जा सके। इस मामले को लेकर कई बार सरकार और अधिकारियों से गुहार लगाई गई है. लेकिन आज तक समस्या जस की तस बनी हुई है. संपन्न परिवार के छात्र-छात्राएं तो किसी तरह लातेहार जिले से बाहर जाकर विज्ञान की पढ़ाई जारी रख लेते हैं, लेकिन गरीब परिवार के प्रतिभावान बच्चे भी मजबूरी में विज्ञान की पढ़ाई छोड़ देते हैं।

8.41 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है डिग्री कॉलेज का भवन

बता दें कि लातेहार शहर से तकरीबन छह किलोमीटर की दूरी पर गोवा गांव में 8.41 करोड़ रुपए की लागत से मॉडल डिग्री कॉलेज का भवन बनाया गया है. जबकि इतनी ही लागत से बिशनपुर रोड में महिला डिग्री कॉलेज भवन का निर्माण कराया गया है। कहना गलत नहीं होगा कि इन दोनों ने कॉलेज खुल जाने से यहां के छात्र व छात्राओं का काफी सहुलियत होती।

जून में ही हैंड ओवर हो चुका है कॉलेज भवन

पिछले साल 26 जून में ही दोनों भवनों को भवन निर्माण विभाग ने नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय को हैंडओवर कर दिया है। इसके बावजूद यहां पढ़ाई चालू नहीं की जा रही है। दीगर बात तो यह कि हैंडओवर के बावजूद भी संवेदकों के द्वारा कॉलेजों में अपने नीजि खर्चे पर गार्ड रख कर कॉलेज भवनों की रखवाली की जा रही है। इससे संवेदकों पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ बढ़ रहा है. संवेदकों ने विश्वविद्यालय से पत्राचार कर अपना गार्ड रखने का आग्रह भी किया है।

हकीकत से कोसों दूर है शिक्षा मंत्री का बयान

जब इस संबंध में शिक्षा मंत्री बैद्यनाथ राम से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि जब मैं शिक्षा मंत्री था तो डिग्री कॉलेज सेंसन कर दिया है अभी उसपर प्रोग्राम चल रहा है ओर बहुत जल्द नामांकन शुरू होने वाला है अगर अचार संहिता लागू नही होता तो चालू हो जाता महिला कॉलेज शुरू हो चुका है लातेहार में पॉलिटेक्निक है, एफिलिएटेड बीएड कॉलेज है, जिसकी स्वीकृति हमने खुद अपनी हाथों से किया है ऐसा नही है कि लातेहार में डिग्री कॉलेज नही है और जो लोग बोलते है वो गलत बोलते हैं। हमने ही बनवारी कॉलेज को सभी विषयों के लिए एफिलेशन परामेन्ट दिया है और दो दो महिला डिग्री कॉलेज शुरू कर दिया गया है और जो मॉडल डिग्री कालेज है वो 3, 4 महीने में आप देखेंगे कि उसमें एड्मिसन और पढ़ाई चालू हो जाएगा।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड के अल्मोड़ा में भीषण सड़क हादसा, खाई में गिरी बस, 20 यात्रियों की मौत, कई घायल

यह भी वीडियो देखे: PM Modi Jharkhand Visit Live: गढ़वा के चेतना मैदान में पीएम मोदी का जनसभा | Vidhansabha Election

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

powered by Advanced iFrame. Get the Pro version on CodeCanyon.