गुमला की मजदूर की हुई गोवा में मौत गांव में सनसनी

गुमला जिला के बसिया प्रखंड अंतर्गत लसिया गुटुकडीह के मजदूर युवक बुधराम महतो गौवा के अकसी नुटकुंडी में अचानक मौत हो गया है। बुधराम महतो का उम्र लगभग 35 साल थी I पत्नी फुलो देबी ने इस संबंध में परिजनों से गुमला आ कर गुमला उपायुक्त वा श्रम विभाग सहित मजदूर संघ सीएफ टी यु आई प्रदेश वा गुमला जिला कार्यालय में लिखित आवेदन दे कर अपने पति का शव मंगवाने का गुहार लगाई है।

दिए गए आवेदन के अनुसार मजदूर युवक बुधराम महतो एक साप्ताह पूर्व मजदुरी करने गौवा गया था और दिनांक 23-6-24-दिन रविवार को शाम में काम कर अपने रुम आया और अचानक उसका मौत हो गया जिसका खबर परिजनों को वहां मौजूद अन्य मजदुरों के द्वारा दिया गया है। जिसके बाद आज पुरे मामले को लेकर परिजन गुमला पहुंच कर उपायुक्त सहित श्रम विभाग वा मजदूर संघ सीएफ टी यु आई प्रदेश सचिव जुम्मन ख़ान को लिखित आवेदन दे कर मृत मजदूर का शव शकुशल अपने घर मंगवाने का गुहार लगाया है।

इधर इसकी जानकारी प्रवासी श्रमिक नियंत्रण कक्ष झारखंड प्रदेश को भी दे दिया गया है तथा शव मंगवाने के लिए मजदूर संघ सीएफ टी यु आई प्रदेश सचिव जुम्मन ख़ान ने भी जिला प्रशासन से पिड़ित परिवार का सहयोग करने का अपील किया है। इस पुरे मामले में गुमला उपायुक्त वा श्रम विभाग ने परिजनों को आश्वासन देते हुए कहा कि हम मृत मजदूर का शव लाने में हर संभव पिड़ित परिवार का सहयोग करेंगे।

इस संबंध में मजदूर संघ सीएफ टी यु आई प्रदेश सचिव जुम्मन ख़ान ने चिंता जाहिर करते हुए कहा कि लगातार हमारे जिला के मजदूरों का बाहर प्रदेशों में मौत होना काफी चिंता का विषय बन गया है झारखंड सरकार तथा केंद्र सरकार सहित गुमला जिला प्रशासन को इस मामले को गंभीरता पूर्वक लेते हुए कोई ठोस कदम उठाने की जरूरत है।

powered by Advanced iFrame. Get the Pro version on CodeCanyon.