बांग्लादेशी डिवाइस लगा गिद्ध पहुंचा हजारीबाग, गिद्ध में ढाका शब्द का जिक्र

Hazaribagh News: हजारीबाग के विष्णुगढ़ से बड़ी खबर सामने आयी है। विष्णुगढ़ के कोनार डैम में एक प्रवासी पक्षी गिद्ध पकड़ा गया है। गिद्ध पर बांग्लादेश का डिवाइस लगा हुआ है और गिद्ध के पैर में भी रिंग लगा हुआ है। पैर मे लगे रिंग में ढाका शब्द का जिक्र हैं। गिद्ध काफी थका हुआ भी लग रहा है।

पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है। मौके पर पुलिस और प्रशासन के बड़े अधिकारी पहुंचे हुए हैं। हालांकि पुलिस भी इस मामले में कुछ बोल नहीं रही है। लेकिन आसपास लोग डरे हुए हैं, साथ ही गिद्ध के पैर में लगे रिंग में ढाका लिखा है और कुछ नंबर भी अंकित है।

हजारीबाग जिले में बांग्लादेशी डिवाइस लगा गिद्ध मिलने से हड़कंप मच गया है. दरअसल हजारीबाग जिले के विष्णुगढ़ के कोनार डेम के पास सोमवार को एक गिद्ध थके हुए हालात गिरा हुआ मिला. जब आस पास के लोगों ने देखा तो पाया की गिद्ध के बदन में डिवाइस और पैर में एक रिंग लगा है. जिसमें ढाका शब्द का जिक्र किया गया है, और पैर में लगे रिंग में कुछ अंग लिखे हुए है. जिसके बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. सुरक्षा के लिहाजे से पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

दरसअल इस तरह के डिवाइस लगे गिद्ध पाकिस्तान से हमेसा पंजाब और राजस्थान के बॉर्डर पर मिलते रहते है, लेकिन हजारीबाग से इस तरह का डिवाइस गला गिद्ध मिलना समक्ष से परे है. क्योंकि हजारीबाग बांग्लादेश बॉर्डर से काफी दूर है. गिद्ध का मिलना कई सवाल पैदा कर रहा है.क्योंकि बांग्लादेश में इस समय जो हालात बने हुए है. इसको देखते हुए हजारीबाग में बांग्लादेशी डिवाइस लगा गिद्ध मिलना कई सवालों को जन्म दे रहा है.

Hazaribagh में बांग्लादेशी डिवाइस लगा गिद्ध पहुंचा Hazaribagh, थके हुए हालात में गिरा मिला गिद्ध

यह भी पढ़े: जान जोखिम में डालकर नदी पार कर स्कूल जाने को मजबूर है मासूम बच्चे!

powered by Advanced iFrame. Get the Pro version on CodeCanyon.