Hazaribagh Bus Accident: हजारीबाग में गुरुवार को भीषण सड़क हादसा हुआ है। बरकट्ठा के गोरहर थाना के पास एक यात्री बस पलटने से 7 लोगों की मौत हो गई है। जबकि हादसे में 10 से अधिक लोग घायल हो गए हैं। जिसमें कुछ लोगों की स्थिति नाजुक बनी हुई है। घायलों को इलाज के लिए बरकट्ठा स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।
बताया जा रहा है कि कोलकाता से बिहार जा रही यात्री बस सड़क पर मुड़ते समय अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में मौके पर ही 7 लोगों की मौत हो गई, जबकि 10 से अधिक लोग घायल हो गए। बस के पलट जाने से उसके नीचे कई लोग दब गए। सड़क पर पलटी बस की खिड़की और दरवाजे को तोड़कर मृतकों और घायलों को बाहर निकाला गया। हादसे के वक्त बस में करीब 50 यात्री सवार थे।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सिक्स लेन सड़क निर्माण के दौरान सड़क को काटकर छोड़ दिया गया है। जिसकी वजह से आए दिन हादसे हो रहे हैं। गुरुवार सुबह करीब 5 से 6 बजे एक यात्री बस गड्ढे में गिर गई। फिलहाल पुलिस प्रशासन की ओर से राहत और बचाव कार्य जारी है।
वहीं हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। बस के नीचे दबे लोगों को बाहर निकाला गया। घायलों को इलाज के लिए बरकट्ठा स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। बरही एसडीपीओ और गोरहर थाना प्रभारी, बरकट्ठा थाना प्रभारी भी मौके पर पहुंचे। हजारीबाग एसपी अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि अब तक सात लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। बस में कुछ और लोगों के फंसे होने की आशंका है।
यह भी पढ़े: धनबाद के सभी Vidhansabha सीटों पर शांतिपूर्ण मतदान संपन्न, 63.39% हुआ मतदान