Hazaribagh News : हजारीबाग सदर अस्पताल (Hazaribagh Sadar Hospital) के न्यू बुलिडिंग में हर दिन दलालों देखे जाते है, जिसमें लैब टेक्नीशियन कर्मी के द्वारा पुर्जे के बाहर भेजा जाता है
लोगों के द्वारा बताया गया है कि शहर के सदर अस्पताल न्यू बिल्डिंग ओपीडी में मेडिसिन ओपीडी, सेक्रेटरी ओपीडी, स्किन ओपीडी, ईएनटी ओपीडी से डॉक्टर के द्वारा दवा और जांच लिखे जाने के बाद जांच एक्स-रे करने वाले दलालों मरीज का निकलने का इंतजार करते हैं निकलते ही पुर्जे देख डॉक्टर के स्टाफ के द्वारा जांच एक्स-रे करने वाले दलाल को पुर्जे सौंप दिया जाता है
जहां मरीजों को हर दिन बरगलाकर ले जाते हैं और मनमाने पैसे की उगाही करते हैं, फिर वही मरीज घूम फिर कर काफी पैसे देने के बाद जांच करवा कर आते है.तो कम पैसे में किसी और को जांच कराता देख अपनी गलती का एहसास करता है, वहीं अस्पताल के कुछ कर्मियों के द्वारा भी जांच एक्स-रे अल्ट्रासाउंड को
इस बिल्डिंग के बाहर किसी गार्ड की भी नियुक्ति नहीं की गई है बेखौफ दलाल का आना-जाना लगा रहता है, वही दिलचस्प बात यह भी है कि ओपीडी में ही Inquiry Counter के पास सीसी लगा हुआ है अस्पताल प्रबंधन हर दिन इस मामले को अपनी आंखों से देखते हैं मगर इस मामले में कभी भी इसी तरह का संज्ञान नहीं लेते है।
– Sonu Keshri