Jharkhand News : कोडरमा जिले के पूर्व सांसद और गिरिडीह के वरिष्ठ कांग्रेस नेता तिलकदारी सिंह की तबीयत बिगड़ गई है और उन्हें इलाज के लिए शहर के नवजीवन नर्सिंग होम के आईसीयू में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि हालत गंभीर होने के बाद उन्हें तीन दिन पहले इलाज के लिए भर्ती कराया गया था.
यह जानकारी वरिष्ठ कांग्रेस नेता के छोटे बेटे और गिरिडीह कांग्रेस जिलाध्यक्ष धनंजय सिंह ने गुरुवार (10 अप्रैल, 2025) को दी. उन्होंने बताया कि कोडरमा के पूर्व सांसद तिलकधारी सिंह की हालत गंभीर है और वह पिछले तीन दिनों से आईसीयू में भर्ती हैं. जहां उनका इलाज चल रहा है.
Also Read : 14 और 15 अप्रैल को रांची में JMM का दो दिवसीय महाअधिवेशन का आयोजन
बता दें, 85 साल के तिलकधारी सिंह कोडरमा के पूर्व सांसद रह चुके हैं. और वह कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी और गुजरात कांग्रेस के अहमद पटेल सहित कई बड़े कांग्रेस नेताओं के करीबी भी हैं। उनकी हालत की जानकारी मिलने के बाद बीजेपी नेता दिनेश यादव समेत कई दलों के नेता उनका हाल जानने नवजीवन नर्सिंग होम पहुंचे.