Jamtara News: रविवार की शाम जामताड़ा के सुभाष चौक पर युवा मंच जामताड़ा के बैनर तले दर्जनों युवाओं ने लचर स्वास्थ्य व्यवस्था, बदहाल शिक्षा और जर्जर पुल के मुद्दे को लेकर झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री और स्थानीय विधायक डॉ. इरफान अंसारी का पुतला फूंका. प्रदर्शन के दौरान आक्रोशित युवाओं ने ‘स्वास्थ्य मंत्री मुर्दाबाद’, ‘सदर अस्पताल की व्यवस्था सुधारो’, ‘शिक्षा व्यवस्था में सुधार करो’, ‘दक्षिणबहाल व सोनाबाद पुल का जल्द निर्माण करो’ आदि नारे लगाए. नारेबाजी की और जल्द से जल्द समस्याओं के समाधान की मांग की।
प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि जामताड़ा सदर अस्पताल में आईसीयू, वेंटिलेटर और योग्य डॉक्टरों की भारी कमी है. इससे आए दिन मरीजों को समय पर इलाज नहीं मिल पा रहा है। युवाओं ने पिछले दिनों पांडेडीह मोहल्ले की एक गरीब दलित महिला की मौत और पत्ताजोरिया मोड़ पर घायल पांडव यादव की मौत को प्रशासनिक लापरवाही और स्वास्थ्य व्यवस्था की विफलता करार दिया.
युवाओं का कहना है कि न तो समय पर एंबुलेंस मिलती है और न ही अस्पताल में इलाज की समुचित व्यवस्था की जाती है. नारायणपुर थाना क्षेत्र में एंबुलेंस का ईंधन खत्म होना इसी लचर व्यवस्था का उदाहरण है. इसके अलावा प्रदर्शनकारियों ने क्षतिग्रस्त दक्षिणबहाल पुल और अधूरे सोनबाद पुल के तत्काल निर्माण, जिले में बीएड, पॉलिटेक्निक कॉलेज और पीजी स्तर की शिक्षा सुविधाएं खोलने की भी मांग की।
Also Read: Gopalganj News: मोबाइल पर पैसे मांगते पकड़ा गया इंस्पेक्टर, एसपी ने किया निलंबित
युवा मंच ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र सुधारात्मक कदम नहीं उठाए गए तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।