शोषकों के खिलाफ न हम कभी झुके थे, न कभी झुकेंगे,हूल विद्रोह जारी रहेगा- Hemant Soren

हेमंत सोरेन(Hemant Soren) ने हूल दिवस पर X पर पोस्ट शेयर करते हुए कहा शोषकों और अत्याचारियों को लगा था आदिवासी हैं, यह कैसे लड़ पायेंगे, यह षडयंत्र का सामना कैसे कर पायेंगे! इन्हें दबा देंगे तो इनका जल-जंगल-जमीन हथिया लेंगे।

इसका जवाब भीषण संथाल हूल विद्रोह था। एक ही परिवार से अमर वीर शहीद सिदो-कान्हू, फूलो-झानो, चांद-भैरव ने असंख्य वीरों और वीरांगनाओं के साथ मिलकर शोषकों की ईंट से ईंट बजा दी थी।

यह भी पढ़े:  संथाल परगना में जनजाति संस्कृति खतरे में-Babulal Marandi

उन्होंने अपनी माटी के लिए संघर्ष करना-लड़ना स्वीकार किया, मगर कभी झुकना नहीं। हम झारखण्डवासियों की नसों में वीर पुरुखों का वही क्रांतिकारी खून बह रहा है। शोषकों के खिलाफ न हम कभी झुके थे, न कभी झुकेंगे। हूल विद्रोह जारी रहेगा…

वही कल्पना सोरेन ने हूल दिवस पर कहा हूल सदा ज़िंदा रहे, हर जुल्म के ख़िलाफ़, आदिवासी अस्मिता के, आप स्थायी आधार है।

powered by Advanced iFrame. Get the Pro version on CodeCanyon.