1500 नव-नियुक्त पीजीटी शिक्षकों को सीएम हेमंत सोरेन ने सौंपा नियुक्ति पत्र

रांची में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) के द्वारा 1500 नवनियुक्त पीजीटी शिक्षकों को धुर्वा के प्रभात तारा मैदान में नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया I

इन शिक्षकों की नियुक्ति झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा के जरिए हुई हैंI इस कार्यक्रम में वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के मंत्री बैद्यनाथ राम, श्रम नियोजन एवं उद्योग मंत्री बैजनाथ राम, मंत्री सत्यानंद भोक्ता, राज्यसभा सांसद डॉक्टर महुआ माजी, हिजरी विधायक राजेश कच्छप, स्कूली शिक्षा सचिव उमाशंकर सिंह, जेईपीसी के डायरेक्टर आदित्य रंजन, रांची डीसी राहुल सिन्हा और कई विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस मौके पर नए 13 अत्याधुनिक अग्निशमन वाहनों को हरि झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर सीएम हेमंत सोरेन ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा की राज्य के युवाओं को सरकार ने रास्ता दिखने का काम किया हैंI

इस मौके पर स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के मंत्री बैद्यनाथ राम ने नवनीत शिक्षकों को बधाई दीI कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन विकास ऊंचाई पर जाना चाहते हैं, हेमंत सोरेन के आने के बाद शिक्षा के क्षेत्र में तेजी विकास हो रहा है. मुख्यमंत्री के नेतृत्व में हम सभी साथ हैंI

श्रम नियोजन एवं उद्योग विभाग के मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे मुख्य मंत्री कितने संकट को झेलते हुए आज फिर हमारे सामने हैं आगे उन्होंने कहा की हेमंत सोरेन 3-4 घंटे हि सोते है बाकी समय सिर्फ काम करते है राज्य की जनता के लिए, जेल से आते ही उन्होंने फिर से रोजगार देने का काम शुरू कर दियाI हेमंत सोरेन हमेशा गरीब ग्रामीण किसान के बारे में कार्य करने का सोचते रहते हैं I

powered by Advanced iFrame. Get the Pro version on CodeCanyon.