Jharkhand News: जैसे-जैसे चुनाव के दिन नजदीक आ रहे है, वैसे-वैसे राजनीतिक दल एक दूसरे के प्रति आक्रामक रुख अख्तियार करते जा रहे हैं। सभी दल अपनी-अपनी जीत का दावा तो कर ही रहे है, साथ ही एक-दूसरे को नीचा दिखाने का भी कोई मौका नही छोड़ रहे हैं।
दरअसल भाजपा ने इस बार सीएम हेमंत सोरेन की उम्र पर सवाल खड़ा कर दिया है। हेमंत सोरेन की उम्र को लेकर उठे विवाद पर बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला ने कहा है- “जेएमएम का मतलब है ‘झोल, मुस्लिम तुष्टिकरण और माफिया’। भ्रष्टाचार के नए मानक स्थापित करने वाली जेएमएम सरकार अब हलफनामों में भी भ्रष्टाचार कर रही है। पिछले 5 सालों में हेमंत सोरेन की उम्र 7 साल बढ़ गई है। इसी तरह उन्होंने भ्रष्टाचार और घोटाले भी किए…।”
वहीं, CM Hemant Soren की उम्र को लेकर उठे विवाद पर झामुमो नेता मनोज पांडेय ने जवाब देते हुए कहा है- “हम कुछ नहीं छिपाते, न ही छिपाने की कोशिश करते हैं। सब कुछ साफ है। दस्तावेज संलग्न हैं और उसका सत्यापन भी हो चुका है। उन्हें अपने सामने बहुत बड़ी हार दिख रही है, मानसिक संतुलन न खोएं, राजनीतिक संयम बनाए रखें, हार-जीत तो चलता रहता है। हम वो लोग हैं जो जानकारी नहीं छिपाते।”
इस विवाद पर झामुमो की राज्यसभा सांसद सह रांची उम्मीदवार महुआ माजी ने भी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है- “भाजपा हर तरह के मुद्दे उठाती है। वे विकास के मुद्दे पर चुनाव नहीं लड़ना चाहते। वे पीठ में छुरा घोंपने की कोशिश करते हैं, लेकिन वे सफल नहीं होंगे। हम जीतेंगे और यहां एक बार फिर से सरकार बनाएंगे।”
यह भी पढे: दिवाली-छठ पर महंगाई की मार, महंगा हुआ रसोई गैस सिलेंडर