Dhanbad Voting Percentage: झारखंड लोकसभा चुनाव 2024 के अंतिम चरण में 20 नवंबर को हुए मतदान के बाद आज धनबाद जिला के सभी छह विधानसभा सीटों पर हुए मतदान का फाइनल आंकड़ा आ गया है। धनबाद जिला निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय द्वारा जारी फाइनल आंकड़ो पर गौर करें तो धनबाद जिला का कुल मतदान प्रतिशत 64.81% रहा।
वहीं धनबाद के सभी छह विधानसभा की बात करें तो सबसे अधिक मतदान प्रतिशत सिंदरी विधानसभा में देखने को मिला है। यहां का मतदान प्रतिशत 72.09%, इसके बाद सबसे अच्छा मतदान टुंडी में देखने को मिला, यहाँ का मतदान प्रतिशत 72.00% रहा, वहीं निरसा में 71.90%, बाघमारा में 67.08%, झरिया में 56.04% और सबसे कम धनबाद विधानसभा में 53.45% मतदान (Dhanbad Voting Percentage) हुआ है।
यह भी पढ़े: Jharkhand Chunav: झारखंड का सबसे अमीर प्रत्याशी कौन?