झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के पहले चरण के प्रचार के अंतिम दिन आज सोमवार को देश के केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) ने झारखंड के तीन विधानसभा सरायकेला, सिमडेगा और तमाड़ में विशाल जनसभा को संबोधित किया।
इन दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने कहा- “कांग्रेस ने महाराष्ट्र में मुसलमानों को आरक्षण देने का वादा किया है। यदि वो मुसलमानों को आरक्षण देंगे तो आदिवासी, दलित और पिछड़ा वर्ग का आरक्षण काट कर देना पड़ेगा, लेकिन आप चिंता मत करो, आदिवासी, दलित और पिछड़ों के आरक्षण को हम हाथ नही लगाने देंगे।”
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) ने आगे कहा- “आज पूरा झारखंड और विशेषकर यहाँ का आदिवासी क्षेत्र घुसपैठ से परेशान है। हमारे चंपाई सोरेन ने जब घुसपैठ का मुद्दा उठाया तो हेमंत बाबू ने कहा, आप सीएम पद छोड़ दो। आदिवासियों की आबादी कम होती जा रही है, हमारी बच्चियां से शादी रचा कर जमीन हड़पने का खेल चल रहा है। मैं आपसे वादा करता हूं कि भाजपा की सरकार बना दो, हम घुसपैठ रोक देंगे। हम कानून लाएंगे कि यदि घुसपैठिए आदिवासी बच्चियों से शादी करेंगे तो भी उनकी जमीन घुसपैठियों के नाम नही होगी। साथ ही ली गई जमीन को भी वापस दिलाएंगे।”
गृह मंत्री अमित शाह ने मंच से चंपाई सोरेन का जिक्र करते हुए कहा- “जिस प्रकार से चंपाई सोरेन जी को अपमानित करके निकाला गया। ये सिर्फ चंपाई जी का अपमान नहीं है, बल्कि पूरे झारखंड और आदिवासी समाज का है। मुद्दा क्या था? चंपाई सोरेन जी ने कहा कि भ्रष्टाचार बंद होना चाहिए। वो लोग भ्रष्टाचार बंद करने के लिए तैयार नहीं थे।”
यह भी पढ़ें: National Education Day 2024: 11 नवंबर को क्यों मनाते हैं राष्ट्रीय शिक्षा दिवस? जानिए
Champai Soren ने आदिवासियों बच्चियों की तकलीफ उठाई तो Hemant Soren को तकलीफ होने लगी – Amit Shah