उत्तराखंड के अल्मोड़ा में भीषण सड़क हादसा, खाई में गिरी बस, 20 यात्रियों की मौत, कई घायल

उत्तराखंड के अल्मोड़ा में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यहां एक बस सल्ट तहसील के मारचूला स्थित कूपी गांव के पास अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई है। इस हादसे में 20 लोगों की मौत हो गई है।

बताया जा रहा है कि बस में 40 से ज्यादा यात्री सवार थे। अल्मोड़ा जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी विनीत पाल ने 20 लोगों के मौत की पुष्टि की है। बस गढ़वाल मोटर ऑनर्स यूनियन लिमिटेड की बताई जा रही है।

वहीं सीएम पुष्कर सिंह धामी(CM Pushkar Singh Dhami) ने हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए सीएम धामी ने हादसे में गंभीर घायलों को एयरलिफ्ट करने के का निर्देश दिया हैं।

इस संबंध में अल्मोड़ा जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी विनीत पाल ने बताया कि मौत का आंकड़ा बढ़ सकता है। बस यात्रियों को गोलीखाल से वापस रामनगर लेकर जा रही थी। इसी दौरान बस सुबह करीब 8.30 बजे कूपी क्षेत्र के पास गहरी खाई में जा गिरी।

एसडीएम सल्ट संजय कुमार ने हादसे में कई लोगों के मौत की पुष्टि की है। वहीं हादसे की सूचना मिलते ही आसपास के लोग और पुलिस मौके पर पहुंचे और राहत बचाव कार्य में जुटे हुए हैं। लगातार घायलों को खाई से रेस्क्यू किया जा रहा है।

यह भी पढ़े: सड़क हादसा: धनबाद में तेज रफ्तार पिकअप वैन ने 4 को कुचला, 3 की मौत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

powered by Advanced iFrame. Get the Pro version on CodeCanyon.