गिरीडीह में 50 लाख की अवैध शराब जब्त, ट्रक दुर्घटना के बाद खुला नकली शराब राज

Giridih: विधान सभा चुनाव से ठीक पहले नकली शराब (Illegal liquor) की एक बड़ी खेप को गिरिडीह में खपाने की योजना को पुलिस नें विफल कर दिया हैं। एक दुर्घटनाग्रस्त ट्रक से पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध नकली शराब बरामद (Illegal liquor seized) की हैं। बरामद शराब की कीमत लगभग 50 लाख रुपये बताई जा रही है, इसकी पुष्टि डुमरी एसडीपीओ सुमित कुमार ने की हैं।

इस बाबत डुमरी एसडीपीओ ने बताया कि गिरिडीह के एसपी डॉ बिमल कुमार को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस दिल्ली-कोलकाता नेशनल हाइवे पर नाकेबंदी कर चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि मधुबन थाना क्षेत्र के छछंदो और धावाटांड़ के बीच यूपी नंबर का एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया हैं। इस सूचना पर मधुबन और पीरटांड़ पुलिस मौके पर पहुंची। वहाँ ट्रक से स्पिरिट की बदबू आने से पुलिस ने सघन तलाशी ली तो ट्रक के अंदर चावल की भूसी में छिपाकर रखी गई अवैध शराब की पेटियां मिली, जिसके बाद पुलिस ने शराब जब्त कर ली हैं। मामले में पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है और इस गोरखधंधे में शामिल शराब माफियाओं की तलाश की जा रही हैं।

एसडीपीओ सुमित कुमार ने बताया कि ट्रक में जिस ब्रांड की शराब मिली है वह झारखंड में बिकती नहीं हैं। ट्रक के अंदर 180 एमएल की 9460 बोतल, 375 एमएल की 3960 बोतल, 750 एमएल की 2525 बोतल शराब मिली हैं। जब्त शराब को जांच के लिए एफएसएल भेजा जा रहा हैं। इस दौरान मधुबन थाना प्रभारी जगरनाथ पान, पीरटांड़ थाना प्रभारी दीपेश कुमार समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे.

यह भी पढ़े: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED ने Ranchi के कई ठिकानों पर की छापेमारी

खबर वही जो TV45 ने कही, जहां-जहां की हमने दिखायी खबर वहीं-वहीं पड़ा ED का छापा, देखिए Exclusive

powered by Advanced iFrame. Get the Pro version on CodeCanyon.