Ranchi: झारखंड में 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर INDIA गठबंधन के बीच सीट के बंटवारे पर सहमति बन चुकी है. झारखंड में कांग्रेस को कल 7 सिम मिली हैं और वही हेमंत सोरेन की पार्टी झामुमो इस पर पांच सीटों पर चुनाव लड़ेगी.
INDIA गठबंधन के अन्य दल सीपीआई एवं लाल यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल को एक-एक सीट दी गई है. सीपीआई को कोडरमा तो वही राष्ट्रीय जनता दल को छात्र सेट दी गई है.
INDIA: झारखंड में सीट बंटवारे पर डील भी फाइनल की गई
ज्ञात हो कि मंगलवार को सीट बंटवारे के मुद्दे पर दिल्ली में कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक हुई. इस बैठक में सभी दलों के बीच सीट के बंटवारे को लेकर चर्चा हुई तथा फिर झारखंड में सीट बंटवारे पर डील भी फाइनल की गई.