India Vs New Zealand : न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ मुंबई में खेले गए तीसरे टेस्ट को जीतकर इतिहास रच दिया है। टॉम लैथम की टीम ने तीसरे टेस्ट मैच को 25 रनों से जीतकर तीन मैचों की सीरीज पर 3-0 से कब्जा कर लिया है। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ये पहली बार हुआ है जब टीम इंडिया अपने घरेलू मैदान पर तीन मैचों की शृंखला में 3-0 से हारी है।
बता दें कि 24 सालों बाद किसी टीम ने टीम इंडिया को भारत में क्लीन स्वीप किया है। आखिरी बार भारतीय टीम साल 2000 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ क्लीन स्वीप हुई थी। टीम इंडिया को यह शर्मनाक हार रोहित शर्मा की कप्तानी में मिली है।
वहीं भारतीय टेस्ट मैच इतिहास पर गौर करें तो टीम इंडिया ने 1933-34 में पहली बार घरेलू सरजमीं पर टेस्ट सीरीज खेल था, जो इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज थी। जिसमें इंग्लैंड ने 2-0 से जीत दर्ज की थी। अब न्यूजीलैंड टेस्ट क्रिकेट के इतिहास की पहली ऐसी टीम बन गई है जिसने 91 साल बाद भारत को भारत में ही तीन मैचों की टेस्ट शृंखला में 3-0 से शिकस्त दिया है। और यह ऐतिहासिक कमाल न्यूजीलैंड ने टॉम लाथम की कप्तानी में किया है।
इस मुकाबले की अगर बात करें तो मैच के तीसरे दिन टीम इंडिया को जीत के लिए मात्र 147 रनों का लक्ष्य मिला था। छोटा सा रनचेज करते हुए भारतीय टीम कई बार लड़खड़ाई। टीम ने पहला विकेट कप्तान रोहित शर्मा का 13 रन पर खोया, जिसके बाद विकेट गिरने का सिलसिला रुका ही नहीं। भारत ने सिर्फ 29 रन के स्कोर पर 5 विकेट गंवा दिए थे। लड़खड़ाती हुई टीम इंडिया को अंतत: एक शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा।
एक छोटे लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी टीम इंडिया 121 रनों पर ही सिमट गई। इस दौरान भारत के लिए बल्लेबाजी करते हुए ऋषभ पंत ने 9 चौके और 1 छक्के की मदद से सबसे अधिक 64 रन बनाए। इस दौरान टीम के 08 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके।
यह भी पढ़े: झारखंड विधानसभा चुनाव- 2024: अमित शाह ने जारी किया ‘संकल्प पत्र’, वोटरों से किये ये बड़े वादे…