Jamshedpur: झारखंड ओडिशा बॉर्डर पर स्थित सीदीरसाई होल्ट में बुनियादी सुविधाओं की घोर कमी, मरीज, बुजुर्गो एवं गर्ववती महिलाओं को ट्रेन में चढ़ने में होती है असुविधा, ग्रामीणों ने जताया विरोध और कहा बहुत जल्द डीआरएम के नाम लिखेंगे पत्र
झारखंड ओडिशा बॉर्डर पर स्थित है सीदीरसाईं होल्ट बॉर्डर पार करने के बाद भारत के राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू का जिला प्रारंभ हो जाता है वही सीदीरसाई होल्ट में बुनियादी सुविधाओं की घोर कमी हैं. जिसको लेकर ग्रामीणों ने विरोध जताते हुए कहा कि शौचालय, पेयजल , प्लेटफार्म, न यात्री सेड बना है।
वही इस रास्ते से कई ट्रेनों का आना-जाना होता है। होल्ट होने के कारण काफी कम समय दिया जाता है। जिसके कारण ओडिशा के बहलदा इलाज कराने जाना पड़ता हैं। जिसके कारण मरीजों, बुजुर्गों एवं गर्भवती महिलाओं को चढ़ने उतरने में काफी दिक्कत होती है। ग्रामीणों ने कहा कि बुनियादी असुविधाओं की घोर कमी को देखते हुए डीआरएम के नाम पत्र सौंप कर सभी बुनियादी सुविधाओं की मांग करेंगे।
यह भी पढ़े: NDA में सीट शेयरिंग हुई साफ ….AJSU को मिलेंगी इतनी सीटें !