25वें उपायुक्त के रूप में कुमुद सहाय ने लिया पदभार

जामताड़ा : चुनाव के मददेनजर फ़िलहाल चंपई सोरेन की सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के आठ अधिकारियों का स्थानांतरण किया है। इनमें दो जिलों के उपायुक्त भी सम्मिलित हैं। इसके तहत वित्त विभाग के संयुक्त सचिव घोलप रमेश गोरख को चतरा तथा स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की अपर सचिव कुमुद सहाय को जामताड़ा का उपायुक्त बनाया गया है। जबकि शशि भूषण मेहरा डीसी जामताड़ा को अपर सचिव वित्त विभाग बनाया गया है।

सोमवार को नव पदस्थापित उपायुक्त कुमुद सहाय ने पदभार ग्रहण करने के उपरांत कहा कि लोकसभा आम चुनाव 2024 में शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष वातावरण में चुनाव संपन्न कराना हमारी पहली प्राथमिकता है, इसके अलावा जिले में समुचित विधि व्यवस्था संधारण, महिलाओं का समुचित विकास, रोजगार की नई संभावनाओं की तलाश के अलावा विकास योजनाओं का समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े लोगों तक निर्बाध रूप से लाभ पहुंचाना प्राथमिकता है।

उन्होंने साइबर क्राइम से जिले को मुक्त कराने के लिए पुलिस अधीक्षक के साथ मिलकर प्रभावी एक्शन लेने की बात कही। उन्होंने कहा कि जिले के लोगों को अनिवार्य रूप से समुचित स्वास्थ्य सुविधाएं, शिक्षा, खाद्यान्न, सुरक्षा मुहैया कराने हेतु आवश्यक कदम उठायेंगे।

वहीँ जामताड़ा जिले में अपने कार्यकाल के अनुभव को बताते हुए निवर्तमान उपायुक्त शशि भूषण मेहरा ने कहा कि उनके अल्प कार्यवधि में सभी का भरपूर सहयोग मिला और हमने टीम भावना के साथ मिलकर कार्य किया। वहीं उन्होंने अपने अधीनस्थ कार्यरत सभी पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों सहित सम्पूर्ण जिले वासियों को सुखमय एवं उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दीं।

मौके पर उप विकास आयुक्त निरंजन कुमार, अपर समाहर्ता पूनम कच्छप, परियोजना निदेशक आईटीडीए जुगनू मिंज, अनुमंडल पदाधिकारी अनंत कुमार, जिला पंचायत राज पदाधिकारी पंकज कुमार रवि, जिला शिक्षा पदाधिकारी गोपाल कृष्ण झा, उप निर्वाचन पदाधिकारी ममता मरांडी, जिला शिक्षा अधीक्षक राजेश कुमार पासवान, जिला खनन पदाधिकारी दिलीप कुमार, कोषागार पदाधिकारी संतोष कुमार, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी संतोष कुमार घोष सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

ओम प्रकाश शर्मा

powered by Advanced iFrame. Get the Pro version on CodeCanyon.