Himanta Biswa Sarma: झारखंड चुनाव को लेकर सभी दलों ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है, लेकिन बीजेपी में प्रत्याशी घोषित होने के बाद से कार्यकर्ताओं में असंतोष की स्थिति दिखी।
यह भी पढ़े: Jharkhand Chunav: कल्पना सोरेन बनेंगी JMM की स्टार प्रचारक
इसी स्थिति को संभालने के लिए हिमंता बिस्वा सरमा बुधवार को चाईबासा पहुंचे, जहां उन्होंने नाराज कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और उन्हें समझाया। पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने बताया कि सब लोग मिलकर काम करेंगे और कोई असंतोष नहीं है।
चाईबासा में क्यों पहुंचे थे Himanta Biswa Sarma
बीजेपी के कार्यकर्ताओं में नाराजगी चाईबासा सीट पर गीता बलमुचु की उम्मीदवारी को लेकर थी। कार्यकर्ताओं से मुलाकात के बाद सरमा ने कहा कि सभी मिलकर एक साथ काम करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने दिवाली की शुभकामनाएं देते हुए सभी के घर में शांति और समृद्धि की कामना की।
पीएम मोदी का 4 अक्टूबर को झारखंड दौरा
प्रधानमंत्री मोदी का झारखंड दौरा 4 अक्टूबर को तय है, जिसमें वे चाईबासा और गढ़वा में दो चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे। इससे एक दिन पहले अमित शाह भी तीन रैलियों को संबोधित करेंगे। पार्टी ने इन आयोजनों की तैयारियां शुरू कर दी हैं।