23 C
Ranchi
Friday, September 5, 2025

spot_img

Dhanbad News: 3 लाख 56 हजार 774 बहनों को अगस्त माह का मिला मंईयां सम्मान योजना

Dhanbad News: खबर धनबाद से हैं जहां राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत अगस्त 2025 में धनबाद जिले की कुल 3,56,774 बहनों को आधार आधारित सम्मान राशि (प्रति लाभुक 2500 रुपये) का भुगतान सीधे उनके बैंक खाते में कर दिया गया है.

वही इस संबंध में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी आदित्य रंजन ने बताया कि इसमें कुल 89 करोड़ 19 लाख 35 हजार रूपये की राशि अंतरण की गई है। साथ ही योजना अंतर्गत जिला के लाभुकों को जुलाई महीने में सम्मान राशि का भी भुगतान किया गया है।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर एवं सम्मानजनक जीवन देने के उद्देश्य से यह योजना शुरू की गई है, जिसके तहत लाभार्थी महिलाओं को हर माह 2500 रुपये की सम्मान राशि दी जाती है।

ब्लॉक एवं शहरी क्षेत्र के लाभार्थियों की संख्या (माह अगस्त 2025 के लिए) इस प्रकार है।

  •  प्रखण्ड कार्यालय, बाघमारा – 46536
  • अंचल कार्यालय, बाघमारा – 7533
  •  प्रखण्ड कार्यालय, बलियापुर – 21942
  • अंचल कार्यालय, बलियापुर – 1167
  •  प्रखण्ड कार्यालय, धनबाद – 7120
  •  अंचल कार्यालय, धनबाद – 35533
  •  प्रखण्ड कार्यालय, एग्यारकुण्ड – 17038
  • अंचल कार्यालय, एग्यारकुण्ड – 5307
  •  प्रखण्ड कार्यालय, गोविन्दपुर – 51297
  •  अंचल कार्यालय, गोविन्दपुर – 861
  •  अंचल कार्यालय, झरिया – 45449
  •  प्रखण्ड कार्यालय, कलियासोल – 20288
  • प्रखण्ड कार्यालय, निरसा – 24561
  • प्रखण्ड कार्यालय, पूर्वी टुण्डी – 9936
  •  अंचल कार्यालय, पुटकी – 18085
  •  प्रखण्ड कार्यालय, तोपचाँची – 27238
  •  प्रखण्ड कार्यालय, टुण्डी – 16883

कुल लाभुकों की संख्या 3,56,774

उपायुक्त ने कहा कि वैसे लाभुक जिनका आवेदन स्वीकृत हो चुका है, लेकिन उनका बैंक खाता आधार से लिंक नहीं है, उन्हें योजना का लाभ नहीं मिल रहा है. सभी लंबित लाभुकों से शीघ्र आधार सीडिंग कराने की अपील की गयी है, ताकि उन्हें जल्द से जल्द योजना का लाभ मिल सके.

Also Read: Dhanbad News: MSME प्रतिनिधिमंडल ने धनबाद में संयुक्त निदेशक का किया स्वागत

फिलहाल जिला स्तर पर लाभुकों का भौतिक सत्यापन का काम भी तेजी से चल रहा है. सत्यापन के बाद पात्र पाए गए लाभार्थियों को भी योजना का लाभ दिया जाएगा। वैसे लाभुक जिनका भौतिक सत्यापन अभी तक नहीं हुआ है, वे आंगनबाडी सेविका से संपर्क कर सत्यापन प्रपत्र प्राप्त कर लें और आवश्यक प्रक्रिया पूरी कर योजना का लाभ प्राप्त कर सकेंगे.

Related News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
122,000SubscribersSubscribe

Latest News