Latehar News: चंदवा पुलिस ने अवैध स्क्रैप चोरी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की. पुलिस टीम ने अभियान चलाकर सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया. इनमें से पांच आरोपी पश्चिम बंगाल के हैं. गिरफ्तार आरोपियों में आसिफ इकबाल, सद्दाम खान, रमजान शेख, अलीउल शेख, सिद्दक शेख सभी पश्चिम बंगाल के मालदा के रहने वाले हैं.
जबकि गिरफ्तार सुनील उरांव (चकला, चंदवा) और अवैध स्क्रैप संचालक शकील अहमद (चंदवा) का रहने वाला है. शकील अहमद को छोड़कर चारों की उम्र 25 से 30 साल के बीच है. यह जानकारी चंदवा थाना प्रभारी रणधीर सिंह ने दी.
उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि बंद पड़े एस्सार प्लांट से लोहे के स्क्रैप की चोरी हो रही है. इसके बाद एक टीम गठित कर छापेमारी की गयी. जिसमें सात चोरों को अवैध स्क्रैप के साथ गिरफ्तार किया गया.
Also Read: Bihar Band 2025: राहुल गांधी पहुंचे पटना, महागठबंधन के विरोध प्रदर्शन का करेंगे नेतृत्व
पुलिस ने आरोपियों के पास से भारी मात्रा में स्क्रैप बरामद किया है. एक पिकअप गाड़ी, एक बाइक और एक लूना भी जब्त की गई। तीनों वाहनों में लोहे का स्क्रैप भरा हुआ है। पुलिस की इस कार्रवाई से कबाड़ चोरों में हड़कंप मच गया है.मालूम हो कि लंबे समय से बंद पड़े एस्सार प्लांट से हर दिन भारी मात्रा में स्क्रैप की चोरी हो रही है. इस मामले में पुलिस नाम मात्र की कार्रवाई करती है.
रूपेश अग्रवाल लातेहार