Koderma: पहलगाम में पाकिस्तान द्वारा किए गए कायराना हमले के बाद भारतीय सेना द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई, “ऑपरेशन सिंदूर” की सफलता को लेकर देशभर में उत्साह का माहौल है। इसी कड़ी में आज कोडरमा के झुमरीतिलैया में एक भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई, जिसमें जिले के आम नागरिकों से लेकर व्यापारियों, जनप्रतिनिधियों और बच्चों ने भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।
यह यात्रा शहर के सुभाष चौक से शुरू होकर झंडा चौक होते हुए महाराणा प्रताप चौक तक पहुंची। यात्रा में केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी, बरकट्ठा विधायक अमित यादव और कोडरमा विधायक डॉ. नीरा यादव भी शामिल हुईं। नेताओं की उपस्थिति ने इस आयोजन को और भी गरिमामय बना दिया।
पूरे मार्ग में ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम्’ जैसे नारों से वातावरण देशभक्ति से सराबोर हो गया। स्कूली बच्चों ने हाथों में तिरंगा लिए गर्व और उल्लास के साथ यात्रा में भाग लिया। बुजुर्गों से लेकर युवाओं और बच्चों तक, हर वर्ग में देशभक्ति का जुनून देखने को मिला।
इस तिरंगा यात्रा के माध्यम से कोडरमा की जनता ने स्पष्ट संदेश दिया कि देश की सुरक्षा और सम्मान से कोई समझौता नहीं किया जा सकता। “ऑपरेशन सिंदूर” के प्रति समर्थन जताते हुए जनता ने आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता और भारतीय सेना के प्रति अटूट विश्वास प्रकट किया।
हर चेहरे पर गर्व, हर कदम पर देश के लिए समर्पण और हर आवाज में राष्ट्र के प्रति सम्मान दिखाई दिया। यह तिरंगा यात्रा सिर्फ एक आयोजन नहीं, बल्कि देश की एकजुटता और संकल्प का प्रतीक बन गई।
संवाददाता – कुंतलेश पाण्डेय