Home झारखंड बिहार राजनीति मनोरंजन क्राइम हेल्थ राशिफल
---Advertisement---

add

Pahalgam Terror Attack पर खुशी जताने वाला युवक झारखंड से गिरफ्तार

On: April 23, 2025 1:56 PM
Follow Us:
Pahalgam Terror Attack
---Advertisement---

बोकारो— Pahalgam Terror Attack : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले के बाद झारखंड के बोकारो जिले में एक युवक द्वारा सोशल मीडिया पर जश्न मनाने और पाकिस्तान व आतंकी संगठनों के समर्थन में पोस्ट करने का मामला सामने आया है। बालीडीह थाना क्षेत्र के मिल्लतनगर मखदुमपुर निवासी मो. नौशाद को बुधवार सुबह पुलिस ने उसके घर से गिरफ्तार कर लिया।

बालीडीह थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह ने बताया कि युवक ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर आपत्तिजनक पोस्ट किया था, जिसमें उसने लिखा— “थैंक यू पाकिस्तान, थैंक यू लश्कर-ए-तैयबा, मे अल्लाह ब्लेस यू ऑलवेज, आमीन आमीन… हम और खुश होंगे अगर आरएसएस, बीजेपी, बजरंग दल और मीडिया को निशाना बनाया जाए। यह पोस्ट उर्दू और अंग्रेज़ी में किया गया था।

यह भी पढ़े: FIR की बौछार: बोकारो में विस्थापन आंदोलन के बाद सियासी संग्राम तेज, अब तक 6 मामले दर्ज

पुलिस ने इस ट्वीट को गंभीरता से लेते हुए तत्काल कार्रवाई की और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद क्षेत्र में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात कर दिया गया है ताकि किसी तरह की अप्रिय स्थिति न उत्पन्न हो।

पुलिस फिलहाल आरोपी से पूछताछ कर रही है, और उसके सोशल मीडिया गतिविधियों व अन्य संभावित संपर्कों की भी जांच की जा रही है। अधिकारियों ने कहा है कि देश विरोधी गतिविधियों को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

यह भी पढ़े: राम विलास +2 उच्च विद्यालय बेरमो में लगातार हो रही है चोरी

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment