Latehar News : एसीबी की टीम ने मंगलवार को लातेहार अंचल कार्यालय में छापेमारी की।पलामू भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने लातेहार अंचल कार्यालय में राजस्व कर्मचारी सुशील कुमार को 10 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया।
इसके बाद एसीबी की टीम उसके घर पहुंची और वहां भी छापेमारी की. छापेमारी के बाद एसीबी के अधिकारी उससे पूछताछ कर रहे हैं. यह कार्रवाई पलामू एसीबी की टीम ने की है.
मिली जानकारी के अनुसार राजस्व कर्मचारी ने जमीन के दाखिल खारिज के एवज में मोटी रकम की रिश्वत मांगी थी। लेकिन वह रिश्वत नहीं देना चाहता। उसने राजस्व कर्मचारी पर काम के एवज में पैसे मांगने की शिकायत की।
एसीबी में शिकायत दर्ज होने के बाद मामले की जांच की गई। मामला सत्य पाए जाने पर गिरफ्तारी के लिए जाल बिछाया गया। इसके बाद एसीबी की टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया। इस कार्रवाई के बाद अंचल कार्यालय में हड़कंप मच गया, जिससे यह कहा जा सकता है कि लातेहार में एक बार फिर अंचल कार्यालय में एसीबी की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली
Also Read : Sarhasa News : सहरसा पुलिस ने अपराधियों के ठिकाने पर की छापेमारी, दो लुटेरे गिरफ्तार
रूपेश अग्रवाल की रिपोर्ट