Home झारखंड बिहार राजनीति मनोरंजन क्राइम हेल्थ राशिफल
---Advertisement---

add

Giridih News: सरिया में जीवन धारा नर्सिंग होम पर प्रशासन की छापेमारी

On: August 30, 2025 9:26 AM
Follow Us:
सरिया में जीवन धारा नर्सिंग होम पर प्रशासन की छापेमारी
---Advertisement---

Giridih News: सरिया के बागोडीह मोड़ के कौड़िया टोला स्थित जीवन धारा नर्सिंग होम में शुक्रवार को प्रशासन ने छापेमारी की.

सरिया के प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) ललित नारायण तिवारी ने बताया कि एसडीएम सरिया संतोष गुप्ता को गुप्त सूचना मिली थी कि उक्त नर्सिंग होम बिना रजिस्ट्रेशन के चलाया जा रहा है और यहां लिंग परीक्षण और भ्रूण हत्या जैसी अवैध गतिविधियां संचालित की जा रही हैं।

सूचना के आधार पर एसडीएम के निर्देश पर जांच अभियान चलाया गया।बीडीओ तिवारी ने बताया कि जांच के दौरान नर्सिंग होम का संचालक मौके से फरार हो गया। इस दौरान एक लैपटॉप और कुछ अन्य सामग्री बरामद की गई। उन्होंने बताया कि जांच में सामने आए तथ्यों के आधार पर संचालक के खिलाफ कानूनी प्रक्रिया के तहत कार्रवाई की जाएगी।

Also Read: Jharia News: झरिया विधायक रागिनी सिंह ने नगर आयुक्त से की मुलाकात

फिलहाल सरिया पुलिस की मौजूदगी में जीवन धारा नर्सिंग होम के तीन कमरों को सील कर दिया गया है। प्रशासन ने इस मामले में सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है ताकि इस तरह की अवैध गतिविधियों पर लगाम लग सके।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment